CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक गाजियाबाद (Ghaziabad) के नेहरूनगर स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम में बुधवार को BJP का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचे। बीजेपी (BJP) के इस सम्मेलन में शहर के तमाम डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए, शिक्षक-प्रोफेसर के साथ ही अन्य सभी प्रबुद्ध वर्गों के लोग भी हिस्सा लिए।
ये भी पढ़ेंः UP के सीएम योगी आदित्यनाथ का डंका, बीजेपी के अकेले CM जो 3 राज्यों में बने हैं स्टार प्रचारक
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा का जब निर्णय था, बहुत कठि फैसला था। इससे पहले इस पर बैन लगाया गया था। कोई राज्य कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दे रहा था। हम सरकार में आए तो सब पहले से निश्चित किये थे। कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, बस उसे लागू करना था।
हम भजन गाने नहीं आए हैं-CM योगी
हमने अधिकारियों से पूछा कि क्या बैठक हुई? क्या तय किया गया? उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस पर हमने कहा कि हम यहां ताली बजाने के लिए नहीं आए हैं। हम यहां भजन गाने के लिए नहीं आए हैं। भजन गाने के लिए हमारा मठ है। हमें जब गाना होगा, मठ में जाएंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
शासन में आए हैं तो शासन दमदारी से चलेगा। जिसको काम करना होगा, हमारे साथ काम करेगा। जिसको काम नहीं करना होगा, वो छुट्टी ले और जीवनभर के लिए छुट्टी मैं मंजूर करूंगा। मेरी डिक्शनरी में न शब्द है ही नहीं। और फिर कांवड़ यात्रा शानदार तरीके से निकली। प्रयागराज कुंभ में 24 करोड़ लोग आए। अयोध्या श्रीराम मंदिर के अब तक डेढ़ करोड़ श्रद्धालु दर्शन कर लिए हैं। ये सब आपके एक वोट से संभव हुआ।
ये भी पढ़ेंः सांसद डॉ. महेश शर्मा का जनसंपर्क अभियान..जनता दे रही है आशीर्वाद
गाजियाबाद आने में हिचकता था मैं
सीएम ने आगे कहा कि साल 1998 में मैं सांसद था। गाजियाबाद आने में हम हिचकते थे। उसके दो वजह थे। एक अपराध और दूसरा गंदगी। आज गाजियाबाद स्मार्ट सिटी में नंबर वन आता है। आज गाजियाबाद कमिश्नरेट (Ghaziabad Commissionerate) का पुलिस रिकॉर्ड सबसे अच्छा उदाहरण बन रहा है। सरकार की पहल से आज बिल्डर, बायर्स को समय पर मकान दे रहे हैं। पहले कोई गाजियाबाद आना ही नहीं चाहता था, और अब कोई गाजियाबाद छोड़ना नहीं चाहता। गाजियाबाद के बगल में जेवर में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि जनरल वीके सिंह के नेतृत्व में पिछले 10 साल में हमने गाजियाबाद को बदलते देखा है। परिवर्तन व्यवस्था का हिस्सा है। इसी व्यवस्था परिवर्तन में अतुल गर्ग को पार्टी ने आप सबके बीच भेजा है। प्रत्याशी का हर घर जाना संभव नहीं है। इसलिए समाज का नेतृत्व करने वाले लोग खुद प्रत्याशी बनें और इस काम को पूरा करें।
प्रबुद्ध सम्मेलन में ये रहे मौजूद
प्रबुद्ध सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री असीम अरुण, कपिल देव अग्रवाल, नरेंद्र कश्यप सहित दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर के मुख्य महंत नारायण गिरि, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, गाजियाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी अतुल गर्ग, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, मेयर सुनीता दयाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।