उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
UP News: यूपी वालों के लिए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान कर दिया है। दीपावली के मौके पर घर आए प्रवासियों को राशन कार्ड में छह या छह से अधिक यूनिट की पात्रता होने पर शिविर में आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाए जाएंगे। उनको आशाकर्मी और आंगनबाड़ी कर्मी (Anganwadi worker) शिविर स्थल की सूचना भी देगीं। कोटेदार शिविर में सहयोग करेंगे। प्रचार के लिए माइक का भी उपयोग होगा। आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के जिला नोडल अधिकारी ने ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षकों को दो दिन में सूक्ष्म योजना बनाकर भेजने को कहा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः UP का ये शहर बनेगी इंडस्ट्रियल हब..सैंकड़ों लोगों को मिलेगी नौकरी
ये भी पढ़ेंः मेरठ एक्सप्रेसवे को लेकर गुड न्यूज़.. बुलंदशहर,अलीगढ़ जाना आसान
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॅा.अजय कुमार वर्मा को दीपावली पर विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने को बुधवार को निर्देशित किया। उन्होंने कहा है कि वे इस काम में कोटेदारों से भी मदद लें। कैंप के एक दिन पहले योजना के लाभार्थियों को आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के जरिए आयोजन स्थल की सूचना दें। ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार के लिए माइक का भी उपयोग किया जाए।
आपको बता दें कि चिकित्सा और स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने तेजी से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत अब शहरी क्षेत्रों मे वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर स्वास्थ्य कर्मी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाएंगे। चिकित्सा और स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस काम की निगरानी के लिए हर ब्लाक में नोडल टीम का गठन किया है।