Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने कहा है कि 4 जून को परिणाम वाले दिन NDA 400 सीटों का आंकड़ा पार करने में सफल होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि आज 400 पार आम आदमी के लिए मंत्र बन गया है। आपको हर जगह सुनाई देगा फिर एक बार मोदी सरकार- अबकी बार 400 पार। यह अचानक नहीं हुआ है बल्कि पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में देश में हर क्षेत्र में हुए बदलावों की वजह से ही हो पाया है। 4 जून को बीजेपी-एनडीए 400 पार के लक्ष्य को पूरा करेगी।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः विपक्ष पर CM योगी का हमला..छेड़ने वाले को पाताल से निकालकर मारेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन की पार्टियों ने संविधान का मजाक उड़ाया है। बाबा साहब अंबेडकर की भावनाओं के खिलाफ जाकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने संविधान में जबरन अनुच्छेद 370 डाला। संविधान का गला घोंटने का काम कांग्रेस ने आपातकाल (Emergency) लगा कर किया। यह देश बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान से चलेगा। भारत देश पर्सनल लॉ या शरिया कानून से नहीं चलेगा।
सपा पर भी सीएम योगी ने बोला हमला
सीएम योगी ने दावा किया कि कांग्रेस ने लगातार एससी/एसटी और ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण में सेंध लगाने और इसका कुछ लाभ अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों को देने की कोशिश की है। यूपीए सरकार के दौरान तत्कालीन पीएम डॉ मनमोहन सिंह का बयान को सब जानते हैं कि, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। समाजवादी पार्टी ने 2012 और 2014 के चुनावों में अपने घोषणापत्र में उल्लेख किया था कि वह मुसलमानों को भी आरक्षण देगी।
ये भी पढ़ेंः चुनाव बाद CM पद से हटाने के दावों पर पहली बार बोले योगी आदित्यनाथ,’ये विपक्ष का प्रोपेगेंडा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि सपा ने उत्तर प्रदेश पीएससी में 15% मुस्लिम आरक्षण की घोषणा भी की थी। कलकत्ता हाईकोर्ट ने टीएमसी के फैसले को पूरी तरह से पलट दिया है और कहा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता यह देश पर्सनल लॉ या शरिया कानून से नहीं चलेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए और बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।