CM Yogi Adityanath: मोदी सरकार 3.0 की शुरुआत कल के शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) से हो गई है। कल यानी 9 जून की शाम को नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण किए। राजनाथ सिंह, अमित शाह (Amit Shah), नितिन गडकरी और शिवराज सिंह (Shivraj Singh) समेत बीजेपी के कई सीनियर नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लिए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह, नितिन गडकरी समेत कई नेताओं से मिलाकात कर उन्हें बधाई दी है।
ये भी पढ़ेंः अनुराग ठाकुर से लेकर स्मृति ईरानी..जानिए मोदी कैबिनेट से कितने मंत्री आउट?
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सबसे पहले अमित शाह से लगभग 35 मिनट मुलाकात की। मोदी सरकार बनने के तुरंत बाद अमित शाह से सीएम योगी की मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है। अमित शाह से मीटिंग के बाद योगी ने कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की है। उन्होंने नितिन गडकरी को नई सरकार में शामिल होने पर बधाई दी।
मोदी कैबिनेट में यूपी से ये चेहरे
मोदी सरकार 3.0 में इस बार उत्तर प्रदेश से शामिल मंत्रियों की लिस्ट में राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पुरी के, लखनऊ से लगातार तीसरी बार चुनकर आए राजनाथ सिंह, पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद, महाराजगंज सीट से चुनकर आए पंकज चौधरी, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, बांसगांव से चुनकर आए कमलेश पासवान, आगरा से आए एसपी सिंह बघेल और एनडीए के दो नेताओं जयंत चौधरी और मिर्जापुर से चुनकर आईं अनुप्रिया पटेल को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ेंः 10 जुलाई को होगा जालंधर पश्चिम उपचुनाव : सिबिन सी
यूपी के ये मंत्री नहीं जीत पाए इस बार चुनाव
इस लोकसभा चुनाव में यूपी से कई पुराने मंत्री को हार मिली है। इनमें स्मृति ईरानी, अजय मिश्र टेनी, रामशंकर कठेरिया, साध्वी निरंजन ज्योति, महेंद्रनाथ पांडेय, कौशल किशोर, भानु प्रताप वर्मा और संजीव बालियान शामिल हैं।
यूपी में बीजेपी को हुआ है नुकसान
उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी की सीटें काफी कम हो गई हैं। जहां पिछली बार बीजेपी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं इस बार 33 सीटों पर ही रह गई। यहां तक कि बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्री भी इस बार चुनाव हार गए हैं, जिनमें स्मृति ईरानी, अजय मिश्रा टेनी, रामशंकर कठेरिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं। सिर्फ यही नहीं एनडीए में शामिल अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) भी दो में से एक ही सीट जीत पाई है और जयंत चौधरी की पार्टी ने दोनों सीटों पर जीत हासिल की है।