दिल्ली दौरे पर CM Sai, संगठन के बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की सियासत में लोकसभा चुनाव के बाद से ही हलचल चल रही है। छत्तीसगढ़ कैबिनेट विस्तार (Chhattisgarh Cabinet Expansion) को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) फिर दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान संगठन के बड़े नेताओं से सीएम साय (CM Sai) मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ेंः UP में 42 हजार होमगार्ड की होगी भर्ती, CM योगी ने दिया निर्देश..ये रही भर्ती प्रक्रिया
आपको बता दें कि बीते 21 दिनों में यह सीएम साय (CM Sai) का दूसरा दिल्ली दौरा है। इस बार मुख्यमंत्री सिर्फ अकेले दिल्ली दौरे पर नहीं बल्कि डिप्टी CM विजय शर्मा, अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के भी जाने की भी खबरें आ रही हैं। इस वजह से गुरुवार को होने वाला जनदर्शन भी कैंसिल कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Haryana: CM नायब सैनी की बड़ी पहल, इन लोगों के लिए बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
दो मंत्रियों को कैबिनेट में मिलनी है जगह
बात करें छत्तीसगढ़ कैबिनेट की तो वर्तमान में सीएम सहित 11 मंत्री हैं। कुल विधायकों का 15 प्रतिशत मंत्री बनाने के नियम है। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद अब दो मंत्री और बन सकते हैं। यह मुख्यमंत्री के विवेक और विशेषाधिकार पर निर्भर है। लेकिन इसके लिए दिल्ली की सहमति भी ली जाएगी।
पुराने नेताओं के नाम की संभावना
अभी इस बात को लेकर ज्यादा चर्चा है कि मंत्रिमंडल से एक ओबीसी विधायक को बाहर किया जा सकता है। इनकी जगह रायपुर पश्चिम से विधायक राजेश मुणत या फिर बिलासपुर से अमर अग्रवाल को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। इनके अलावा दुर्ग से गजेंद्र यादव और कोंडागांव से लता उसेंडी को साय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।
इन नामों को लेकर हो रही है खूब चर्चा
कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी पुराने चेहरों पर भरोसा जता सकती है, उसमें कई नाम हैं। जैसे अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, राजेश मुणत, लता उसेंडी, रेणुका सिंह। वहीं यदि नए चेहरे की बात करें तो भावना बोहरा, पुरंदर मिश्रा, गजेंद्र यादव समेत कई नाम हैं। पुराने चेहरों की अपेक्षा नए चेहरे को साय कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना ज्यादा है।