CM Saini

CM Saini: आयुष्मान भारत से समय पर कैंसर का शुरू होने लगा इलाज

हरियाणा
Spread the love

CM Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में कैंसर से प्रभावित बच्चों के साथ समय बिताया।

CM Saini: कैंसर एक गंभीर और खतरनाक बीमारी है, जो किसी को भी हो सकती है, और अब यह बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रही है। इस पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 15 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है।
ये भी पढ़ेः Haryana: विधायिका लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ, इसे सशक्त बनाना सभी सदस्यों का कर्तव्य – CM Nayab Saini

इस खास मौके पर, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में कैंसर से प्रभावित बच्चों के साथ समय बिताया। उन्होंने इस अवसर पर कहा, ‘आज अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस पर हम उन बच्चों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं जो कैंसर के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। हम उनके साहस और जिजीविषा को सलाम करते हैं और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

ये भी पढ़ेः Haryana: CM Saini के नेतृत्व में विकास की राह पर अग्रसर – ओम बिरला

दुनिया के प्रमुख मेडिकल जर्नल Lancet की एक स्टडी के अनुसार, अब भारत में समय पर कैंसर का इलाज शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है। समय पर इलाज का मतलब है कि कैंसर मरीज का इलाज 30 दिनों के भीतर शुरू हो जाता है। इस सुधार में एक महत्वपूर्ण योगदान ‘आयुष्मान भारत योजना’ ने किया है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की इस योजना के कारण कैंसर के 90 प्रतिशत मरीज अब समय से अपना इलाज शुरू करा पा रहे हैं।