CM Naib Singh Saini

कांग्रेस पर CM सैनी हमलावर..बोले पार्टी का रास्ता ना दिल्ली पहुंचा ना चंडीगढ़, दोनों रास्ते में साफ

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने एक बार फिर से विपक्षी दलों पर हमला बोला है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली-गुरुग्राम दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम सैनी (CM Saini) ने गुरुग्राम में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से भी मुलाकात की है। इस दौरान सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब ने करनाल में कहा था कि यहां से रास्ता चंडीगढ़ जाता है। कांग्रेस (Congress) का रास्ता ना दिल्ली गया ना चंडीगढ़ (Chandigarh), दोनों रास्ते में कांग्रेस साफ हो चुकी है। सीएम ने आगे कहा कि अभय चौटाला ने कहा था कि सारे एक साथ आ जाओ, और सभी एक साथ आ भी गए लेकिन इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। प्रदेश की किसी भी सीट से जीतने का दावा हुड्डा नहीं कर सकते। वह खुद अपनी सीट से चुनाव हारेंगे।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के CM नायब सैनी का छात्रों को तोहफा..बसों में मुफ्त कर सकेंगे सफ़र

Pic Social Media

युजवेंद्र चहल को सीएम ने किया सम्मानित

आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह (CM Naib Singh Saini) सैनी ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य युजवेंद्र चहल से मुलाकात की। और उन्हें मेडल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वेदांता ग्रुप के साथ एक एमओयू भी साइन किया। हरियाणा में पशु कल्याण के लिए वेदांता ग्रुप की तरफ से 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। अपने इस दौरे के दौरान सीएम सैनी ने मानेसर में लाभार्थियों के बीच प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट और कन्वेंस डीड भी वितरित किए।

बीजेपी सरकार ने लोगों को दिया मालिकाना हक

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की सरकारों ने कुछ नहीं किया, बीजेपी सरकार ने लोगों को मालिकाना हक दिलाया। साल 2019 के चुनाव के दौरान किए गए वादे को हमारी सरकार ने पूरा किया। व्यापारियों को दुकान का हक दिया। हमारी सरकार गरीबों की सहायता करती है। सीएम सैनी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने बिना पर्ची और खर्ची के नौकरियां दी। भाजपा सरकार के शासन में कई विकास कार्य हुए। देश को नई गति पर पहुंचने की कोशिश हो रही है। प्रदेश में गरीब लोग भी अब मकान मालिक बन गए हैं।