CM Sai ने किया पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव को नमन
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Sai) ने आज मुख्यमंत्री निवास में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव (Dilip Singh Judeo) की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा, विधायक किरण देव, शिवप्रकाश, आजय जामवाल और पवन भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः Haryana को CM Nayab सैनी का तोहफा..हर घर-हर गृहिणी योजना का पोर्टल लांच
मुख्यमंत्री साय (CM Vishnu Dev Sai) ने स्वर्गीय जूदेव का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। स्वर्गीय जूदेव का मुझे बहुत स्नेह मिला और उनके जीवन यात्रा से मैंने बहुत कुछ सीखा है। वे चाहते थे कि मैं छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनूं। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि उनका आशीर्वाद आज फलित हुआ।
ये भी पढ़ेंः बाढ़ से तरबतर जयपुर का जायजा लेने निकले CM Bhajanlal..अधिकारियों को लगाई फटकार
स्वर्गीय जूदेव ने आजीवन आदिवासी समुदाय के हित की लड़ाई लड़ी। सनातन संस्कारों को बचाए रखने के लिए वे समर्पित रहे। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए आदिवासी कल्याण और सुशासन स्थापित करने के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है।