BJP की समीक्षा बैठक में CM नायब सिंह सैनी का बयान..बोले 11 सीटों पर खिल कहा कमल

चुनाव 2024 राजनीति हरियाणा
Spread the love

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने पंचकूला (Panchkula) के सकेतड़ी स्थित बीजेपी (BJP) के राज्य स्तरीय कार्यालय पंचकमल में लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसके बाद सीएम नायब सैनी ने प्रेस वार्ता कर वोटिंग के बाद हुई समीक्षा बैठक की जानकारी दी। सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने इस दौरान कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया और सभी बड़े नेताओं के कार्यक्रम प्रदेश में हुए। वहीं हरियाणा (Haryana) में कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि उनके 58 विधानसभा में कार्यक्रम हुए, वहीं मनोहर लाल के 90 में से 44 विधानसभा में कार्यक्रम हुए हैं, कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रदेश में कुल 134 कार्यक्रम हुए हैं। सीएम ने कहा कि चुनावों के दौरान कार्यकर्ताओं ने भी मजबूती से काम किया।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में MLA की मौत ने बढ़ाई CM नायब सैनी की मुश्किलें

Pic Social Media

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में जनता के हित वाले काम किए हैं। सीएम सैनी ने कहा कि बीजेपी की सरकार काम करने वाली सरकार है, बीजेपी ने गरीबों के लिए काम किया है। पिछले 10 सालों में देश को बदलने का काम किया है। गरीब किसानों और हर वर्ग पर प्रधानमंत्री ने ध्यान दिया। पीएम मोदी ने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ेंः विपक्ष पर CM योगी का करारा तंज..कहा संविधान के खिलाफ़ है मुसलमानों का आरक्षण

प्रदेश वासियों का सीएम ने किया धन्यवाद

सीएम नायब सिंह ने आगे कहा कि चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की गई और बताया कि 11 सीटों पर प्रदेश में कमल खिल रहा है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रदेश वासियों का धन्यवाद करता हूं। साथ ही निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने श्रद्धांजलि दी।