CM Nayab Saini

CM Nayab Saini का बड़ा ऐलान..हरियाणा में इतने रुपए में मिलेंगे सिलेंडर

राजनीति हरियाणा
Spread the love

CM Nayab Saini ने दिया बहनों को तोहफा, अब मात्र इतने रुपए में मिलेंगे गैस सिलेंडर

CM Nayab Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी ने तीज पर्व (Teej Festival) के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत 12 लाख लाभार्थी बहनों को अब गैस का सिलेंडर मात्र 500 रुपए में मिलेंगे। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि ऐसे 46 लाख परिवार जिनकी आय 1.80 लाख से कम है, उन्हें यह सुविधा मिलेगी। सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर घर में गैस का कनेक्शन (Gas Connection) पहुंचाने का काम किया है। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने की व्यवस्था की है।
ये भी पढ़ेंः Haryana सरकार की हैप्पी कार्ड योजना से जनता गदगद

आपको बता दें कि हरियाणा के जींद में राज्य स्तरीय तीज महोत्सव में संबोधन के दौरान सीएम सैनी यह घोषणा की। सीएम ने खुद को महिलाओं का भाई बताया। और कहा कि जब भाई घर में आता है तो बहनों की आवाज बढ़ जाती है। ये सावन का महीना है और माताओं-बहनों के पावन त्योहार तीज का अवसर है। तीज महोत्सव में आना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं सभी बहनों का हाथ जोड़कर अभिनंदन करता हूं। अपनी बहनों के बीच में आने का मुझे मौका मिला।

ये भी पढ़ेंः Hayana: CM Nayab Saini के 133 करोड़ की कर्ज माफी के ऐलान से किसान गदगद

सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरी बहनें अब कौशल के जरिए अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं। रोजगार स्थापित करने वाली बहनों का यहां सम्मानित भी किया गया है। स्वयं सहायता समहूों की बहनों को 100 करोड़ रुपये ऋण भी देने का काम हमारी सरकार ने किया है। हमारी लखपति दीदियों ने सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में झंडे गाड़ दिए हैं, मैंने उनको भी बहुत बहुत बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में लखपति दीदी की शुरुआत की थी। हरियाणा में दो लाख बहन-बेटियों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है और हम उसमें तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। पहले चरण में 62 हजार लखपति दीदी बनाना हमारा लक्ष्य है।