Punjab News: पंजाब के सीएम मान ने बड़ा दावा किया है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब की जनता नई कहानी लिखने को तैयार है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के बीच पंजाब के सीएम मान शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे (Ahmedabad Airport) पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी चैतर सिंह वसावा (Chaitra Singh Vasava) के लिए लोगों से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि भरूच और भावनगर की सीट पर आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
ये भी पढ़ेः SC का बड़ा फैसला..CM मान के आवास के बाहर की सड़क आम जनता के लिए नहीं
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि जिस तरह का रुझान पंजाब में, कुरुक्षेत्र में, दिल्ली में, भरूच और भावनगर में मिल रहा है ये इस बात का संकेत है कि लोग नई कहानी लिखने के लिए तैयार हैं।
पंजाब के सीएम मान ने नुक्कड़ सभा (Street Corner) के दौरान कहा कि गुजरात में फिर केजरीवाल। लोकसभा क्षेत्र भरूच से उम्मीदवार चैतर वसावा (Chaitra Vasava) के समर्थन में नुक्कड़ सभा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लड़ेंगे और जीतेंगे।
ये भी पढ़ेः Punjab: विरोधियों को CM मान का जवाब..रवनीत से दोस्ती पर कह दी बड़ी बात
आपको बता दें कि पंजाब में 1 जून को मतदान (Vote) होगा। वहीं वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इस बार कुल 7 चरणों में मतदान होंगे। 2 चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। वहीं अब 5 चरणों के मतदान होना बाकी है। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होंगे। पंजाब की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर रही है।