Punjab News: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर (RO) अनिल मसीह की मिमिक्री (Mimicry) की है। मीडिया से बात करते हुए सीएम मान ने अनिल मसीह की तरह वोटों पर साइन कर साइड में रखने वाला एक्शन करके दिखाया।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: CM मान ने बताया गुड गवर्नेंस का मूल मंत्र
सीएम मान ने कहा कि ये तो देश का लोकतंत्र है। अगर लोकतंत्र बचाना है तो सुप्रीम कोर्ट जाना ही पड़ेगा। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। किसी भी व्यक्ति को वीडियो दिखा दो, चीफ जस्टिस साहब तो बड़ी पदवी पर हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। उनका तो मन विचलित होना ही है। आम व्यक्ति को दिखा दो कि ऐसे वोट गिनी जाती हैं।
( चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने जो वीडियो में करते दिख रहे हैं उस एक्शन को दोहराते हुए) आम आदमी कहेगा, ऐसे उसकी वोट गिनी जाती हैं। ऐसे काट दी जाती हैं। ऐसे ही इस बक्सा (बास्केट) में रखी जाती हैं, बिना दिखाए। हमें उम्मीद है कि सच की जीत होगी। मामला अभी कोर्ट में है, 19 फरवरी को फिर सुनवाई है। मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा।
वायरल वीडियो देख चीफ जस्टिस ने लगाई फटकार
चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) में हुई धांधली का वीडियो देखकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। इसी वीडियो को देखने के बाद CJI डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने कहा कि ये साफ है कि बैलट पेपर से छेड़छाड़ हुई है। क्या इस तरह से चुनाव कराए जाते हैं? चुनाव अधिकारी पर केस चलना चाहिए, ये कैमरे की ओर क्यों देख रहे हैं और फिर किसी भगौड़े की तरह भाग क्यों रहे हैं?
हाईकोर्ट से नहीं मिला स्टे और न जल्द सुनवाई की दलील मंजूर हुई
बहुमत होने के बाद भी मेयर इलेक्शन में हार होने पर आप-कांग्रेस के जॉइंट मेयर कैंडिडेट कुलदीप कुमार 30 जनवरी को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट गए। उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारी ने बैलट पेपरों से बड़ी छेड़छाड़ की गई। इस चुनाव को कैंसिल करने या स्टे लगाने के साथ पूरे मामले पर जल्द फैसले की मांग की।
हाईकोर्ट ने 31 जनवरी को इसकी सुनवाई करते हुए 3 हफ्ते में प्रशासन से चुनाव से जुड़ी रिपोर्ट तलब कर ली। हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को पूरा रिकॉर्ड सुनवाई पूरी होने तक सुरक्षित सील करने के भी निर्देश दिए। जिस पर प्रशासन ने जवाब में कहा कि पूरा रिकॉर्ड पहले से ही सील कर दिया गया है। इस मामले में मेयर चुनाव पर स्टे नहीं लगा। वहीं, जल्द सुनवाई की मांग भी पूरी नहीं हुई, जिसके कारण से आप-कांग्रेस के कैंडिडेट सुप्रीम कोर्ट का रुख किए।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई है। अब वह वीडियो सामने आया है, जिसे विपक्ष ने सोमवार यानी 5 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में पेश किया था। वीडियो में चुनाव अधिकारी अनिल मसीह बैलट पेपर पर टिक करने के बाद CCTV कैमरे को देख रहे हैं।