पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल प्रशासन को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने की अनुमति मांगी है। अरविंद केजरीवाल की ओर से जेल प्रशासन को फिलहाल पांच लोगों के नाम उपलब्ध कराए गए हैं जिनसे इनकी मुलाकात होनी है। इनमें पत्नी सुनीता केजरीवाल इनकी बेटी हर्षिता बेटा पुलकित व विभव शामिल हैं।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से पत्नी की केजरीवाल से हुई बात
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार दोपहर 1:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग से पत्नी और परिवार के एक सदस्य से आधे घंटे तक बातचीत की। परिजनों ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली। परिवार के लोग CM केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित दिखे। जेल सूत्रों का कहना है कि CM केजरीवाल को हफ्ते में दो बार वीडियो कॉल और रोजाना पांच मिनट तक फोन से बात करने की इजाजत दी गई है।