CM मान ने पंजाब सरकार का कैलेंडर और डायरी किया जारी

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने सोमवार सुबह अपने गृह में साल 2024 के लिए पंजाब सरकार की डायरी और कैलेंडर (Calendar) जारी कर दिया है।
ये भी पढे़ंः 12 सालों से विकास के रास्ते आगे बढ़ रही है AAP..दिल्ली से पंजाब तक सिर्फ़ विकास


यह जानकारी देते हुये आज यहाँ मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैलेंडर और डायरी का नक्शा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा डिज़ाइन और तैयार किया गया है और कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी पंजाब द्वारा छापा गया है।

इस दौरान सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री चेतन सिंह जौड़ेमाजरा ने बताया कि कई सालों बाद साल के पहले दिन डायरी और कैलेंडर जारी किया गया है।

इस मौके पर मुख्य सचिव अनुराग वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष मुख्य सचिव विजॉय कुमार सिंह, सचिव सूचना एवं लोक संपर्क मालविन्दर सिंह जग्गी, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के डायरैक्टर भुपिन्दर सिंह और अन्य उपस्थित थे।