Punjab के संगरूर पहुंचे CM मान:हॉकी एस्ट्रोटर्फ, वेट लिफ्टिंग सेंटर और ग्रामीण लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) आज संगरूर के दौरे पर हैं। सीएम भगवंत सिंह मान ने हॉकी एस्ट्रोटर्फ का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने वेट लिफ्टिंग (Weight Lifting) और कांझला में ग्रामीण लाइब्रेरी का शुभारंभ भी किया है। सीएम भगवंत मान ने यहां से सांसद रहते हुए और लोकसभा 2024 (Lok Sabha 2024) चुनावों से पहले यहां खेलों को प्रोत्साहित करने का वादा किया था। जिसे आज पूरा वह यहां आए हैं।
ये भी पढे़ंः पंजाब शिक्षा विभाग ने जारी की डेटशीट..15 जनवरी से प्री-बोर्ड और टर्म-1 की परीक्षा

Pic Social media

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Singh Maan) सबसे पहले सीधा लाइब्रेरी गए। जहां पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित कर कहा कि इस लाइब्रेरी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर फायदा उठाओ। इन किताबों को पढ़कर ही डीसी बनते हैं। आप सिर्फ पढ़ने पर ध्यान दो, नौकरी देना उनका काम है।

जनसभा को करेंगे संबोधित

लाइब्रेरी का शुभारंभ करने के बाद सीएम संगरूर के कांझला मैदान में पहुंचे। जहां सीएम भगवंत मान जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम मान इसके बाद जालंधर भी जाएंगे। जहां वे जालंधर के मॉडल टाउन स्थित दयानंद मॉडल स्कूल में आयोजित ध्यान दी लोहड़ी कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। बता दें कि स्कूल ने उन्हें मुख्यअतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है।