मुख्यमंत्री ने कहा- गुरुओं ने हमारी कौम के लिए लड़ाई लड़ी
CM Mann: देशभर में आज श्री गुरु गोबिंद सिंह (Shri Guru Gobind Singh) का 358वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर के श्री गुरुद्वारा साहिब जी को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब (Shri Bhatta Sahib), रूपनगर में नतमस्तक हुए।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार की बड़ी पहल.. एक Click पर लोगों को मिलेगी पशुपालन की पूरी जानकारी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि सीएम मान (CM Bhagwant Mann) ने पहले गुरुद्वारा साहिब के दरबार में हाजरी लगाई और साथ ही गुरुद्वारे के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम मान अपने परिवार के साथ दरबार पहुंचे।

मीडिया से बात करते हुए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि वह एक नेता के तौर पर नहीं बल्कि एक विनम्र सिख के तौर पर गुरुद्वारा भट्टा साहिब में माथा टेकने आए हैं। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी को उनकी जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के व्यक्तित्व जैसा दुनिया में कोई नहीं है, क्योंकि गुरु साहब कलम के साथ-साथ तलवार के भी धनी थे।

CM Mann ने कहा- ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं, तां गोबिंद सिंह नाम कहाऊं’
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने इस अवसर पर कहा, “आज मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब में माथा टेकने पहुंचा हूं। प्रकाश उत्सव को देखते हुए आज मैं अपने परिवार के साथ गुरुओं के दरबार में उपस्थित हूं। हमारे गुरुओं ने हमारी कौम के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी है।”

ये भी पढ़ेः Punjab सरकार ने ‘चीनी मांझा’ पर लगाया प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना
उन्होंने आगे कहा, ‘लड़ाई भी कोई साधारण नहीं थी, बल्कि एक तरफ लाखों हमलावर होते थे और दूसरी ओर अकेले हमारे गुरु। ऐसे महान युद्ध हमारे गुरुओं ने जीते हैं। इसलिए कहते हैं कि ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं, तां गोबिंद सिंह नाम कहाऊं’।’ सीएम मान ने कहा, ‘जितना हम श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बारे में पढ़ेंगे, उतना ही हम उनके सिद्धांतों में डूबते जाएंगे।’

