Punjab

CM Mann ने तिलक नगर में आप उम्मीदवार के लिए किया प्रचार, BJP-कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला

दिल्ली दिल्ली NCR पंजाब राजनीति
Spread the love

CM Mann ने आप के गिनाए काम, बोले- हम स्कूल, अस्पताल, रोजगार और चिकित्सा की बात करते हैं

CM Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के स्टार प्रचारक भगवंत सिंह मान दिल्ली में जनसभा और रैली कर प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने दिल्ली के तिलक नगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह के लिए लोगों से वोट मांगे। सीएम मान यहां एक लोहड़ी कार्यक्रम में भी शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया।
ये भी पढे़ंः Punjab: CM Mann ने दिल्ली में किया रोड शो, बोले- हम सर्वे नहीं सीधे सरकार में आते हैं

तिलक नगर (Tilak Nagar) के लोगों से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि आने वाली 5 तारीख को आपको अपने परिवार और आपके बच्चों की किस्मत फैसला करना है। इसलिए ऐसे नेता को चुने जो काम करना जानता हो और नफरत की राजनीति न करता हो। सीएम मान ने कहा कि गाली- गलौज वालों के हाथ में आपने भविष्य की जिम्मेदारी नहीं देनी है। नफरत की राजनीति करने वाले कभी भी आपका भला नहीं कर सकते हैं।

सीएम मान (CM Mann) ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान से जो काफिला शुरू किया वह बढ़ते बढ़ते आज बहुत जगहों पर जा पहुंचा है। पंजाब में हमारी सरकार बनी। चंडीगढ़ में हमारा मेयर है। जालंधर और पटियाला में भी आप का ही मेयर है। दिल्ली के एमसीडी में आम आदमी पार्टी है। गुजरात में हमारे पांच विधायक बने हैं, गोवा में हमारे दो विधायक है, पंजाब से हमारे तीन लोकसभा मेंबर है और 7 राज्यसभा मेंबर है दिल्ली से भी तीन राज्यसभा सदस्य हैं। मात्र 10 साल में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई। यह बहुत बड़ी बात है।

ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब सरकार दे रही है तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा, युवाओं को मिल रहे हैं नौकरी के ढ़ेरों अवसर

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दौरान कहा कि काम की राजनीति आप करती है। हम स्कूल अस्पताल शिक्षा और चिकित्सा की बातें करते हैं। दिल्ली में जो काम हुए चाहे मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल हो, सरकारी स्कूलों का कायापलट हो। फ्री बिजली हो या फ्री पानी एवं महिलाओं के लिए बस सफर फ्री करने के काम हो, हमने ये सारे काम पंजाब में भी किए।

पंजाब में सरकार बने लगभग तीन साल हो रहे हैं। अभी तक हमने पंजाब में 850 मोहल्ला क्लीनिक बना दिए हैं। सरकारी अस्पतालों में इलाज फ्री हो रहा है और सरकारी स्कूलों का कायापलट हो गया है। इसके साथ ही पिछले तीन साल हमने पंजाब में 50,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी है। पंजाब में हर गांव में नौजवानों को सरकारी नौकरी मिली है, वह भी बिना किसी रिश्वत और सिफारिश के।

सीएम भगवंत सिंह मान ने बीजेपी और कांग्रेस पर आम आदमी पार्टी की गारंटी शब्द चुराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले वे लोग मेनिफेस्टो कहते थे, फिर संकल्प पत्र कहने लगे, घोषणा पत्र भी कहते रहे हैं, लेकिन जब से अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी तब से ये लोग भी गारंटी गारंटी बोलने लगे हैं। मुख्यमंत्री मान ने आगे कहा कि बीजेपी वाले कहते थे कि केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ी बांटता है। पर आज उन्होंने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने और मुफ्त गैस सिलेंडर समेत कई रेवड़ियों की घोषणा की है।