पंजाब के CM Maan ने बड़ा फैसला लिया है।
CM Maan: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने बड़ा फैसला लिया है। किसान मोर्चे के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों को पंजाब सरकार (Punjab Government) की ओर से नौकरियां दी गईं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Minister Kuldeep Singh Dhaliwal) ने करीब 8 युवा लड़के-लड़कियों को कृषि विभाग में नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके साथ ही, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने इन युवाओं को खुद मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी।
ये भी पढ़ेः Punjab University छात्र संघ चुनाव के लिए AAP की तैयारी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Minister Kuldeep Singh Dhaliwal) ने बताया कि इन युवाओं को कृषि विभाग में नौकरी के साथ-साथ नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार हमेशा जनता के साथ खड़ी है। सीएम भगवंत मान ने किसानों के परिवारों के सदस्यों को सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की है। इस अवसर पर नौकरी पाने वाले युवाओं ने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें नौकरियां प्रदान कीं।
प्रदर्शन के दौरान मारे गए थे किसान
पंजाब-हरियाणा सीमा पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने वाले कानून की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसान शुभकरण सिंह की बहन गुरप्रीत कौर को पुलिस विभाग में नौकरी दी गई थी। उन्हें नियुक्ति पत्र सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने सौंपा था। पंजाब के किसान फरवरी से न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए संघर्ष कर रहे थे। 21 फरवरी को खनौरी सीमा पर किसान शुभकरण की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ेः Punjab: 20 साल बाद पंजाबी पिता से ऐसे मिला जापानी बेटा, कहानी इमोशनल कर देगी
बता दें कि शुभकरण सिंह की मौत के बाद किसानों द्वारा परिवार की मदद की मांग की गई थी, जिसके बाद पंजाब सरकार (Punjab Government) ने किसान के परिवार को 1 करोड़ रुपये का चेक और उनकी बहन को सरकारी नौकरी प्रदान की थी। शहीद किसान के परिवार में एक सदस्य को एक सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिससे उस परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. तेजिंदर सिंह, डीडीओ डॉ. रमन कुमार, एईओ डॉ. प्रभदीप सिंह गिल, सुपरिंटेंडेंट दविंदर कौर, संदीप सिंह मौजूद रहे।