CM Maan

सुखबीर बादल पर CM Maan का हमला- पच्चीस साल राज का सपना देखने वालों के साथ 25 लोग नहीं

पंजाब
Spread the love

पंजाब के CM Maan ने सुखबीर बादल पर हमला बोला है।

CM Maan: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने सुखबीर बादल पर हमला बोला है। सीएम मान ने कहा कि 25 साल राज का सपना देखने वालों के साथ 25 लोग नहीं है। बता दें कि पंजाब के गिद्दड़बाहा से शिरोमणि अकाली दल (SAD) को अलविदा कहने वाले हलका प्रभारी और सुखबीर बादल के करीबी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों (Hardeep Singh Dimpy Dhillon) आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। इस मौके सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल पर बड़ा हमला बोला है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Amritsar: श्री हरमिंदर साहिब में नतमस्तक हुए राज्यपाल कटारिया और CM Maan

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने खुद गिद्दड़बाहा पहुंचकर उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई। इस मौके सीएम मान ने सुखबीर बादल पर जमकर निशाना साधा। साथ ही साफ किया कि बेअदबी के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

इस मौके उन्होंने कहा कि डिंपी (Dimpy) के साथ पार्टी ज्वाइन करने वाले नेताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिंपी को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए वह तैयार रहे। वहीं, उन्होंने का कि सुखबीर बादल ने पहले न तो खुद और न ही डिंपी को उम्मीदवार घोषित किया। अब मैं कहता हूं कि वह यहां से चुनाव लड़ ले। मैं उन्हें चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं।

पच्चीस साल राज का सपना देखने वालों के साथ 25 लोग नहीं

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल कहते थे कि पच्चीस साल राज करेंगे। लेकिन आज हालत यह है इनके साथ 25 लोग चलने के लिए तैयार नहीं है। समय बहुत बलवान है। सुखबीर अधिकारियों से हाथ तक नहीं मिलाते थे, सैल्यूट का जवाब नहीं देते थे। कांग्रेस के साथ इन्होंने सेटिंग कर रखी थी। 5-5 साल का समय बांटा हुआ था। लेकिन इन्हें यह पता नहीं था कि सरतोज के मास्टर का मुंडा भी आने वाला है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पैसा नहीं है। हम समाज सेवा के लिए आए हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab में 10 CDPO का हुआ प्रमोशन..कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी जानकारी

सीएम मान (CM Maan) ने कहा कि मेरे 32 दांत है। जो कह देता हूं, पूरा हो जाता है। जब मैं मनप्रीत बादल की पार्टी में था। जनवरी 2013 माघी मेला था। तभी हूटर बजते हुए आए और जाम लग गया। मैंने पूछा कि कौन है, कहा कि सुखबीर और मजीठिया आए है। मेरे मुंह से निकला फिर नहीं रहेंगे। आज देख लो इनकी हालत क्या हो गई है।