पंजाब के मुक्तसर में CM केजरीवाल जबकि आनंदपुर साहिब में गरजेंगे CM मान

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के मुक्तसर में सीएम केजरीवाल जबकि आनंदपुर साहिब में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) गरजेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और सीएम भगवंत मान आज अलग-अलग जिलों में चुनाव प्रचार को धार देंगे।
ये भी पढ़ेः पंजाब की जनता से CM मान का बड़ा वादा..किसी गरीब का चूल्हा नही बुझेगा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि दोनों नेता इस जनसभा न करके रोड शो ही करेंगे। ‘आप’ पार्टी के संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) श्री मुक्तसर साहिब और लोकसभा हलका श्री फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ में रोड शो करेंगे, तो सीएम भगवंत मान श्री आनंदपुर साहिब हलके में चुनावी कैंपेन को धार देंगे। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) चुनाव में 13-0 का नारा दे चुके हैं।

जानिए पूरा शेड्यूल

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) आज लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब से पार्टी के उम्मीदवार मालविंदर कंग के लिए 3 रोड शो करेंगे। दोपहर 3 बजे वह नंगल, 4 बजे बग्गा जबकि 5 बजे बलाचौर में रोड शो करेंगे।

जबकि ‘आप’ सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 3 बजे श्री मुक्तसर साहिब में कोटकपूरा चौक पर रोड शो करेंगे, जबकि 4 बजे वह मंडी गोबिंदगढ़ के मेन बाजार में रोड शो करेंगे। इसके अलावा सभी क्षेत्रों में नेता, मंत्री और संगठन के लोग जुटे हुए हैं। अब प्रचार में एक दिन शेष हैं। ऐसे में पार्टी किसी भी तरह की नरमी बरतने के मूड में नहीं है।

ये भी पढ़ेः Punjab: जब तक मैं ज़िंदा हूँ, आरक्षण ख़त्म नहीं होने दूँगा: CM केजरीवाल

इन क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी का मजबूत आधार

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) आज श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इसमें पार्टी का मजबूत आधार है। 9 विधानसभा सीटों में 7 पर ‘आप’ का कब्जा है। इन हलकों से 2 विधायक मंत्री और 1 विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं।

जबकि श्री फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं पर ‘आप’ के विधायक हैं। वहीं, ‘आप’ ने यहां से कांग्रेस छोड़कर आए बस्सी पठाना के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि बठिंडा सीट के अधीन ही श्री मुक्तसर साहिब आता है। यहां विधानसभा की सारी सीटों पर ‘आप’ का कब्जा है।