Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दिल्ली परिवहन निगम यानी DTC के पूर्व कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने DTC के पूर्व कर्मचारियों के बकाए पेंशन का भुगतान कर दिया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि DTC के सभी रिटायर्ड बुज़ुर्गों के लिए खुशखबरी लाया हूं। आपकी सारी बकाया पेंशन (Pension) आपके खाते में भेज दी गई है। देरी के लिए क्षमा चाहता हूं। मैं जानता हूं आप मुझसे नाराज होंगे, पर आपका बच्चा हूं। देरी के लिए माफ कर देना।
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार के मंत्री ने बता दिया..कब से शुरू होगा ज़ेवर एयरपोर्ट
सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि पिछले साल-डेढ़ साल से आपको पेंशन मिलने में बड़ी परेशानी हो रही थी। 2015 में जब हमारी सरकार बनी थी, उससे पहले भी आपको पेंशन मिलने में काफी दिक्कत होती थी। तब की सरकार कहती थी कि डीटीसी के पास फंड नहीं है। हम आपको पेंशन नहीं दे सकते, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद दिल्ली सरकार अपने फंड से आपके लिए पेंशन की व्यवस्था की है। अब आपको हर महीने पेंशन दी जा रही है।
सीएम ने आगे कहा कि पिछले कुछ साल से जो आपको दिक्कत हुई है, उसके लिए आपसे माफी मांगता हूं। आप जानते हैं कि केंद्र सरकार हमारे काम में बाधा डाल रही है, लेकिन मैं पेंशन मिलने की देरी के लिए खुद को जिम्मेदार मानता हूं। बाकी मैं जल्द ही सब ठीक कर लूंगा।
विशेष सत्र बुलाकर की पेंशन की व्यवस्था
सीएम ने कहा कि पिछले साल एक गांव में गया था। तब डीटीसी के एक कर्मचारी ने मुझसे पेंशन के बारे में बताया था। तब मैं उनसे वादा किया था कि आपका बच्चा हूं और आपसे वादा करता हूं कि आपको पेंशन जरूर दिलाउंगा। मैंने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आपके पेंशन का प्रावधान किया है। अब आपकी सारी पेंशन आपके अकाउंट में आ जाएगी। आगे जब भी कोई दिक्कत आई तो भरोसा रखना क्योंकि केजरीवाल आपकी सारी पेंशन दिलाकर रहेगा।
भाजपा ने दिल्ली में मचा रखी है गुंडागर्दी
सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और अन्य पार्टी पूरी दिल्ली में गुंडागर्दी मचा रखी है। हम कोशिश कर रहे हैं कि आपके सारे काम हो सकें। अभी हमारे पास ज्यादा पावर आई नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जो भी शक्तियां दी है, वह भी छीन ली गई है। दिल्ली के लोग मेरा परिवार है और आपको पिता समान मानता हूं। आप अपना आशीर्वाद बनाए रखिएगा।