उत्तराखंड में सुलगते जंगलों के बीच खुद ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचे CM धामी

उत्तराखंड चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Uttarakhand News: उत्तराखंड के जंगलो में लगी आग शांत होने का नाम ही नहीं ले रही है। जंगलो में लगी आग पर काबू पाने के लिए धामी सरकार युद्ध स्तर पर लगी हुई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) भी प्रदेश में बढ़ रही जंगल में आग की घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को परखने के लिए रुद्रप्रयाग पहुंचे। उन्होंने इस दौरान जंगल की आग को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढे़ंः जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए CM धामी का मास्टर प्लान

Pic Social Media

इसके बाद सीएम ग्राउंड जीरो (Ground Zero) पर भी गए और जंगल में बिखरी हुई पिरूल की पत्तियों को एकत्र कर जन-जन को इसके साथ जुड़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पिरूल की सूखी पत्तियां जंगलों की आग का सबसे बड़ा कारण होती हैं।
सीएम धामी (CM Dhami) ने प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि आप भी अपने आस-पास के जंगलों को बचाने के लिए युवक मंगल दल, महिला मंगल दल और स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर इसे अभियान के रूप में संचालित करने की कोशिश करें।

जंगल की आग को रोकने के लिए सरकार ‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन पर भी काम कर रही है। इस मिशन के तहत जंगल की आग को कम करने के उद्देश्य से पिरूल कलेक्शन सेंटर पर 50 रुपये प्रति किलो की दर से पिरूल खरीदे जाएंगे। आपको बता दें कि इस राशि को तीन रुपए से बढ़ाकर पचास रुपये किया गया है।
इस मिशन का संचालन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा होगा। इसके लिए 50 करोड़ का कार्पस फंड अलग से रखा जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार जंगल में आग लगाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेगी।

Pic Social Media

सीएम धामी ने कहा कि वन विभाग एवं स्थानीय लोगों की सहायता से काफ़ी हद तक वनाग्नि पर काबू पा लिया जा चुका है और जल्द ही हम जंगल की आग को पूरी तरह बुझाने में कामयाब होंगे। सीएम ने आगे कहा कि कहा कि वनाग्नि को रोकने और जन जागरूकता के लिए जल्द ही फायर लाइन बनाई जाएगी। वह खुद इसमें भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा।

सीएम ने निर्देश दिए कि जंगलो की आग को पूरी तरह से रोकने के लिए सभी सचिव को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी जाए। सभी सचिव संबंधित जनपदों में जाकर वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें और वनाग्नि को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।