CM Dhami

CM Dhami का कांग्रेस पर हमला, बोले- मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात करने वालों को आज केदारनाथ की चिंता सता रही

उत्तराखंड
Spread the love

CM Dhami ने उपचुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर साधा निशाना, लगाया ये आरोप

Uttarakhand News: उत्तराखंड में होने वाले केदारनाथ उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। राजनीतिक दल एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) भी विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सीधे कांग्रेस (Congress) पर पलटवार करते हुए कहा है कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात करने वाले चुनाव के समय केदारनाथ की बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: सड़क सुरक्षा के लिए नियमावली बनेगी, CM धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम धामी (CM Dhami) शनिवार को चोपता तल्ला रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुस्लिम विश्वविद्यालय के मामले में कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि देवभूमि में कांग्रेस की सरकार के किसी भी प्रधानमंत्री ने कभी केदारनाथ की कोई चिंता नहीं की। अब बीजेपी के शासन में केदारनाथ की तरक्की को देखकर कांग्रेस नेताओं को दिक्कत होने लगी है। जिन्होंने देवभूमि में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात की थी। वो आज केदारनाथ की बात कर रहे हैं।

कांग्रेस ने बनवाई अवैध मजारें-सीएम धामी

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि जिन्होंने राज्य में कई अवैध मजारें बनवा दीं और उन पर हरी-पीली चादर चढ़वा दी। जिन्होंने लैंड जिहाद को खूब बढ़ावा देने का काम किया और बहू-बेटियों को भुला दिया और आज उन्हें बाबा केदारनाथ की चिंता सता रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को उत्तराखंड कभी माफ नहीं करेगा और राज्य में वेरीफिकेशन ड्राइव पर काम किया जाएगा। कांग्रेस के पास विकास के नाम पर एक भी उपलब्धि नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो सात बार केदारनाथ दर्शन के लिए आए चुके हैं। राज्य में धर्मांतरण कानून, दंगा रोधी कानून, नकल विरोधी कानून लागू किया है। समान नागरिक संहिता का विधेयक भी पास कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तराखंड में 2964.89 लाख की योजनाओं का शुभारंभ, CM धामी ने किया लोकार्पण

आपदा में फेल रही कांग्रेस

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा से भ्रष्टाचारी कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का काम जनता करेगी। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए सीएम धामी ने कहा कि साल 2013 की आपदा में कांग्रेस सरकार ने जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ किया। कांग्रेस केदारनाथ आपदा से भागती नजर आई, वहीं आपदा के समय बीजेपी की सरकार ग्राउंड जीरो पर जाकर जनता के साथ खड़ी रही।

बीजेपी ने महिलाओं को दिया सम्मान

इस बार भी केदारनाथ यात्रा में आपदा के दौरान 16000 यात्री को सुरक्षित बाहर निकल गया। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिया है। उपचुनाव में आशा नौटियाल को टिकट देकर बीजेपी ने महिलाओं के सम्मान को भी दर्शाया है। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण भी महिलाओं को दिया गया है।