राजस्थान की महिलाओं को CM Bhajanlal Sharma का तोहफा, हो गई मौज
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने प्रदेश की महिलाओं और बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके 19 अगस्त को महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों (Roadways Bus) में सफर फ्री में कर सकेंगी। सरकार ने यह फैसला महिलाओं को रक्षाबंधन पर अपने भाइयों से मिलने में मदद करने के लिए लिया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने इसका आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ेंः CM Bhajanlal का बड़ा ऐलान..कहा इस साल 1 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
राखी पर सीएम प्रदेश की महिलाओं और बहनों को सीएम का तोहफा
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा आदेश में कहा गया है कि 19 अगस्त 2024 को प्रदेश की समस्त महिलाओं/बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य की सीमा में संचालित समस्त श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वोल्वों एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में फ्री में यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
राजस्थान के अंदर महिलाएं कर सकेंगी फ्री में सफर
19 अगस्त को महिलाएं और लड़कियां राज्य की सीमा के अंदर कहीं भी फ्री में सफर कर सकेंगी। इससे उन्हें रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने भाइयों से मिलने में आसानी होगी। परिचालक ET.I.M. से टिकट जारी करेंगे और अगर ET.I.M. किसी वजह से काम नहीं कर रहा है, तो फ्री यात्रा टिकट बुक से टिकट जारी करेंगे। परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस एक दिन के लिए फ्री यात्रा के लिए टिकट जारी करने में एकरूपता बनाए रखें।
ये भी पढ़ेंः CM Yogi का बड़ा ऐलान..यूपी में 50 लाख युवाओं को मिलेगा रोज़गार
इस बार रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। यह भाई-बहन के प्यार और बंधन का त्योहार होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं। राजस्थान सरकार का यह फैसला महिलाओं के लिए एक बड़ा तोहफा है।