Punjab News: पंजाब को सीएम भगवंत मान का तोहफा देने जा रहे है। पंजाब (Panjab) में मौजूदा समय में 644 कुल आम आदमी क्लीनिक हैं। गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर 125 मोहल्ला क्लीनिकों को सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सौगात देंगे। इसी के साथ क्लीनिकों (Clinics) की कुल संख्या 769 हो जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ में कल पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग..निगम-पंचायत चुनाव को लेकर हो सकता है फैसला
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) 26 जनवरी को 125 नए मोहल्ला क्लीनिक जनता को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही राज्य में आम आदमी क्लीनिक की कुल संख्या बढ़कर 769 हो जाएगी। इस समय राज्य में 644 आम आदमी क्लीनिक हैं। मुख्यमंत्री मान ने बीते सप्ताह नए क्लीनिक शुरू करने की घोषणा की थी।
इस बीच नए शुरू किए जाने वाले 125 में से 112 क्लीनिकों को स्टाफ और उपकरणों से लैस करने का काम पूरा हो चुका है। इनमें डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ (Medical Staff), जिनमें फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट शामिल हैं, उनकी नियुक्ति की जा चुकी है।
26 जनवरी को 125 नए मोहल्ला क्लीनिक जनता को समर्पित करेंगे
मरीजों के मेडिकल टेस्ट (Medical Test) के लिए आवश्यक उपकरणों को लगाने का काम चल रहा है। 26 जनवरी बाकी नए क्लीनिकों में भी स्टाफ और उपकरणों की व्यवस्था करने के लिए सेहत विभाग इन दिनों सक्रिय है। ये 125 नए क्लीनिक विभिन्न जिलों के गांव-कस्बों में स्थापित पीएचसी के भवनों में शुरू किए जा रहे हैं।
विभाग के मुताबिक नए खोले जा रहे 125 आम आदमी क्लीनिकों (Aam Admi Clinics) में से 16 लुधियाना में, 11 तरनतारन में, 10-10 अमृतसर और जालंधर जिले में, 9 बठिंडा जिले में, 8 संगरूर जिले में, 7 पटियाला जिले में, 6 गुरदासपुर जिले में, 4 कपूरथला जिले में, 3-3 फरीदकोट, मोगा, पटियाला में और 2-2 फिरोजपुर, श्री मुक्तसर साहिब व नवांशहर में खोले जाएंगे।
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) की शुरुआत भी पिछले साल 26 जनवरी को 100 क्लीनिकों के आगाज से की थी।