White Lung Syndrome: चीन में एक बैक्टीरिया ने कई हजार बच्चों (Children) को अचानक शिकार बना लिया था। जिसके बाद एक्सपर्ट्स की नींद उड़ गई थी। मगर अब इस बीमारी (Disease) से बिल्कुल मिलते-जुलते मामले अमेरिका (America) समेत कई देशों में देखने को मिल रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के WhatsApp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः आगे चलकर तो नहीं हो जाएंगे हार्ट अटैक का शिकार, गिनते रहें टॉयलेट का आना जाना
ये भी पढ़ेः विटामिन B12 की कमी से परेशान..खाना शुरू करें ये चीजें
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले चीन (China) के एक शहर में अचानक बच्चों को निमोनिया (Pneumonia) होने लगा था। वहीं देखते ही देखते अस्पतालों में भीड़ लगने लगी और इसे रहस्यमयी बीमारी बताया जाने लगा। एक्सपर्ट्स को इस बीमारी का कोविड 19 जैसे फैलने का डर था। जो कि अब सच होता दिख रहा है। क्योंकि चीन के बाद यह अमेरिका, डेनमार्क, नीदरलैंड में भी फैल चुकी है।
अमेरिका के ओहियो में करीब 150 मामले मिले
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका (America) के ओहियो राज्य में हालिया समय में निमोनिया के लगभग 150 मामले देखने को मिले है। जिसमें ज्यादातर बच्चे ही हैं। ये केस बिल्कुल व्हाइट लंग सिंड्रोम की तरह लग रहे हैं। जिसे रहस्यमयी बीमारी कहा जा रहा है। इसके लक्षण शुरुआत में मामूली सर्दी-खांसी लग सकते हैं। लेकिन उससे काफी खतरनाक हो सकते हैं।
जानिए क्या है व्हाइट लंग सिंड्रोम?
चीनी सरकार ने व्हाइट लंग सिंड्रोम (White Lung Syndrome) को कई सारी बीमारियों का कॉम्बिनेशन बताया है। जिसमें इंफ्लूएंजा, सार्स-सीओवी 2 (COVID-19), आरएसवी और माइकोप्लाज्मा निमोनिया शामिल है।
जानिए क्या हैं लक्षण
इस मौसम में सर्दी-खांसी (Cold-Cough) होना आम है। मगर यह व्हाइट लंग सिंड्रोम के लक्षण भी हो सकते हैं। इसलिए इन लक्षणों पर खासकर नजर रखें।
खांसी
बुखार
थकान
बचने के लिए करें ये काम
भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
हाथों को अच्छी तरह साफ करें।
खांसते-छींकते हुए मुंह पर मास्क लगाएं।
बीमार होने पर घर में रहें।
कोविड की तरह नया वेरिएंट है ये?
लोगों के मन में सवाल था कि अचानक हुए इस उछाल का कारण कहीं नया वैरिएंट (New variant) तो नहीं है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक एक्सपर्ट इस बात से इनकार करते हैं। यह कोविड रेस्ट्रिक्शन कम होने की वजह से देखने को मिल रहे हैं।
चीन में कैसे बिगड़ा था मामला?
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के बीजिंग (Beijing) में मौजूद बच्चों के एक अस्पताल में अचानक 7 हजार बच्चों को भर्ती होते हुए देखा गया। जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) एकदम हरकत में आकर इस रेस्पिरेटरी डिजीज के उछाल के बारे में जानना चाहता था। पूरी दुनिया इस बीमारी पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
READ: China Disease, White Lung Disease In India, New Disease In China, White Lung Syndrome, Symptoms Of Pneumonia, Causes Of Dry Cough, Nimoniya Ke Lakshan, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi