कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
बड़ी ख़बर नोएडा से आ रही है। जहां फेस-2 के नया गांव में रहने वाला 6 साल का बच्चा अचानक घर से लापता हो गया। किडनैपिंग के कुछ ही देर बाद आरोपी ने बच्चे के पिता को फोन कर 3 लाख़ रुपए की फिरौती मांगी। लेकिन 30 हजार में डील फाइनल हुई। आरोपी ने बच्चे के पिता से UPI के जरिए पैसा ट्रांसफर करने को कहा। जिसे बच्चे के पिता ने कर भी दिया। और फौरन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
क्या है पूरा मामला ?
हरदोई का रहने वाला आरोपी वरुण को बच्चे के पिता ने वरुण के खाते में ऑनलाइन 30 हजार भेजे..यही ऑनलाइन ट्रांसफर पुलिस के लिए कारगर साबित हुई। और जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो उनके होश उड़ गए। किडनैपर और कोई नहीं बल्कि बच्चे का पड़ोसी था। आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी और सिर्फ 12 घण्टे के अंदर पुलिस ने वरुण को नोएडा सेक्टर 37 से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी वरुण इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है। 2017 में ये बाइक चोरी के केस में जेल गया था फिर जेल से छूटने के बाद गुरुग्राम आकर रहने लगा और गुरुग्राम में भी इसने 2 बच्चों का अपहरण किया था और जेल गया था पर हर बार किसी न किसी तरह जेल से छूट ही जाता था।