Chhattisgarh: महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जीवन में आ रही है खुशहाली
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार (Vishnudeo Sarkar) प्रदेश के सभी वर्गों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) खुशहाली की ओर तेजी से बढ़ रहा है। सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) महिलाओं की सशक्तिकरण और आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने लिए भी योजना बनाकर काम कर रहे हैं। इसी सोच के लेकर सीएम साय ने महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की शुरुआत की है।

ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh News: युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण- CM विष्णु देव साय
विष्णुदेव सरकार (Vishnudeo Sarkar) की यह योजना नारी शक्ति को समाज में सम्मान और आत्मनिर्भरता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। यह योजना न केवल महिलाओं की छोटी-मोटी आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता करती है, बल्कि उनके स्वास्थ्य, पोषण और पारिवारिक निर्णयों में भागीदारी को भी प्रोत्साहित करती है। विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं के लिए तैयार की गई इस योजना ने लाखों महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का वादा किया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) के अगुवाई वाली सरकार की इस योजना से न केवल महिलाओं के मान-सम्मान में वृद्धि हुई है, बल्कि उनके जीवन जीने की राह आसान हो गई है। महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता बन रही हैं। मुंगेली जिले के ग्राम हथनीकला की चंद्रकली साहू बताती है कि पहले पैसे के लिए बहुत समस्या होती थी। घर में किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाने या जरूरी सामान के लिए दर-दर भटकना पड़ता था। सेठ-साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता था। तब जाकर आवश्यकताएं पूरी हो पाती थी, लेकिन जब से प्रदेश में विष्णु देव की सरकार बनी है, तब से खाते में प्रतिमाह 1000 रुपए आना शुरू हुआ है, तब से इन सब समस्याओं से निजात मिल गया है।

हर महीने मिलते हैं 1,000 रुपये
आपको बता दें कि साय सरकार (Vishnudeo Sarkar) द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जो सालाना 12,000 रुपये होती है। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी DBT के जरिए से सीधे उनके आधार से लिंक्ड बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। योजना की घोषणा 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी (BJP) द्वारा पीएम मोदी की गारंटी के तहत की गई थी। इस योजना को 10 मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक रूप से शुरू किया। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार की लाडली बहना योजना से प्रेरित है, जिसका उद्देश्य भी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
ये भी पढे़ंः Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य

जानिए क्या है योजना की शर्त
विष्णुदेव सरकार (Vishnudeo Sarkar) की इस योजना के लेने के लिए कुछ शर्त तय किए हैं। महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) में आवेदन करने वाली महिलाओं को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की स्थायी निवासी होनी अनिवार्य है। दूसरे राज्य की महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं। इस योनजा के लिए महिलाओं की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 से 60 वर्ष के बीच हो। परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए, और साथ ही साथ महिला के पास आधार से जुड़ा हुआ बैंक अकाउंट (Bank Account) होना अनिवार्य है। टैक्स देने वाली महिलाएं, सरकारी कर्मचारी, या अन्य पेंशन योजनाओं से 1,000 रुपये से ज्यादा प्राप्त करने वाली महिलाएं इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण, वैवाहिक स्थिति का प्रमाण, आयु प्रमाण, और राशन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज देना होता है।

70 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिल रहा है लाभ
महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया गया है। महिलाएं ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in के जरिए से या फिर ऑफलाइन आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत, या महिला एवं बाल विकास ऑफिस में जाकर बड़े ही आसानी से आवेदन कर सकती हैं। वर्तमान में, 70 लाख से ज्यादा महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं, जो छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
आपको बता दें कि विष्णुदेव सरकार इस योजना को ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचाने के लिए समय-समय पर विशेष शिविरों का आयोजन किया है, जहां आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। इसके साथ ही, योजना की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लाभार्थियों की सूची और भुगतान की स्थिति को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है। भविष्य में विष्णुदेव सरकार इस योजना के दायरे को और विस्तार देने की तैयारी में है, जिसमें अधिक महिलाओं को शामिल करने और सहायता राशि को बढ़ाने की संभावना पर विचार किया जा सकता है।

महतारी वंदन योजना से महिलाओं की स्थिति हो रही है बेहतर
महतारी वंदन योजना लाभ प्राप्त करने वाली एक महिला बताती हैं कि अब तक उन्हें कुल 10 किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है। वह इस राशि का उपयोग अपनी खेती-किसानी सहित विभिन्न कामों में करती हैं, जिसका लाभ भी देखने को मिल रहा है। खेती किसानी अब उनके लिए अतिरिक्त आमदनी का माध्यम बन रहा है। इसी तरह जरहागांव की तोरण बताती है कि उनके पति का निधन हो गया है, ऐसे स्थिति में महतारी वंदन योजना की राशि से ही उनका पालन पोषण होता है। इस योजना की राशि का उपयोग करके वह अपने बच्चों का भरण-पोषण कर पा रही है। साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से एक बल मिला है। बता दें कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत जिले के लाखों से अधिक महिलाओं को लाभ मिल रहा है। इस योजना से न केवल चंद्रिका बाई, तोरण बल्कि उनके जैसे हजारों महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। जिले की महिलाएं इससे काफी खुश हैं और शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
महतारी वंदन योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक सहायता (Financial Support) प्रदान करती है, बल्कि समाज में महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) सरकार की यह योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए एक नई उम्मीद और प्रगति का प्रतीक बनकर उभरी है।