CM Vishnu Dev Sai

छत्तीसगढ़ के CM साय का बड़ा ऐलान..कहा 1 क्लिक में होगा कारोबारियों का पूरा काम

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय से सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 पोर्टल का शुभारंभ किए। इस दौरान सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में निवेश करने वाले और उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को राज्य सरकार की तरफ से पूरी तरीके से सहयोग प्रदान किया जाएगा।
ये भी पढे़ंः श्रमवीरों के बच्चे अब बनेंगे डॉक्टर, इंजीनियर, अफ़सर

Pic Social media

मुख्यमंत्री साव ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सुशासन और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। इसी क्रम में आज निवेशकों और नए उद्योग लगाने वालों की सुविधा के लिए विभिन्न क्लीयरेंस और स्वीकृतियां तुरंत प्रदान करने के लिए सिंगल विंडो पोर्टल 2.0 का शुभारंभ हो कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासनिक दखल कम कर प्रक्रिया को सरलीकृत बनाने के लिए यह पहल हुई है। यह पोर्टल उद्यमियों के लिए अत्यंत आसान और उपयोग करने में सुगम होगा।

CG Industry: औद्योगिक विकास के भी ढेरों मौके

सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने आगे कहा कि प्रदेश में संसाधनों के विपुल भंडार है और औद्योगिक विकास के भी बहुत सारे अवसर हैं। उद्योग विभाग की इस नई व्यवस्था से सभी सुविधाएं एक क्लिक पर मिलेंगी। उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया आसान होने से निवेश में उनकी और भी रुचि बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार के नए मौके मिलेंगे। व्यवसायियों को आवश्यक विभागीय अनुमति-सहमति और क्लीयरेंस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और न ही अलग-अलग विभागों में आवेदन करने की जरूरत होगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नए पोर्टल में विभागीय अधिकारियों को भी जिमेदारियां सौंपी गई है और उन पर आवेदनों के समय पर निराकरण की जवाबदेही भी होगी। सीएम ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर इसकी समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, वाणिज्य और उद्योग विभाग के सचिव अंकित आनंद, मुयमंत्री के सलाहकार धीरेन्द्र तिवारी, सचिव पी. दयानंद और उद्योग विभाग के संचालक अरूण प्रसाद सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ेंः हाथरस कांड पर CM योगी आगबबूला..अखिलेश यादव के लिए कह दी बड़ी बात

जानिए CG Industry: सिंगल विंडो पोर्टल 2.0 की खास बातें

उद्योग विभाग की नई व्यवस्था से सभी सुविधाएं एक क्लिक पर अब मिल सकेगी।
उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया आसान होने से निवेश में रुचि बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार के नए मौके मिलेंगे।
व्यवसायियों को जरूरत विभागीय अनुमति-सहमति और क्लियरेंस के लिए भटकना नहीं होगा।
अलग अलग विभागों में आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
नए पोर्टल में विभागीय अधिकारियों को भी जिम्मेदारियां मिलेगी।
अधिकारियों पर आवेदनों के समय पर निराकरण की जवाबदेही तय हो सकेगी।
उद्योग विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर समीक्षा करने के निर्देश।

छत्तीसगढ़ में व्यापार करना हुआ और आसान

2016 से 2021 तक छत्तीसगढ़ में व्यापार करने में आसानी को दर्शाने वाला चार्ट नीचे दिया गया है। यह पिछले कुछ सालों में रैंकिंग और स्कोर दोनों को दिखाता है। नीली रेखा रैंकिंग को दर्शाती है, और हरी धराशायी रेखा स्कोर को दर्शाती है। जैसा कि देखा जा सकता है, छत्तीसगढ़ ने इन वर्षों में व्यापार करने में आसानी के मामले में लगातार अच्छी रैंकिंग और उच्च स्कोर बनाए रखा है।