Noida News: नोएडा में अगर आप प्लॉट लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाल है। आपको बता दें कि न्यू नोएडा (New Noida) को दादरी नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन के रूप में विकसित करने से एनसीआर के रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि न्यू नोएडा को शिकागो और सिंगापुर की तर्ज पर बसाने की योजना है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में पुरानी गाड़ी चलाने वाले वाले पहले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने शहर को विकसित करने के लिए काम भी शुरू कर दिया है। जिस पर अगले तीन महीने में काम शुरू हो जाएगा। बता दें कि हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में भूमि अधिग्रहण के लिए 1000 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी मिल गई है। इससे रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) उत्साहित है।
जिसमें बिल्डरों ने न्यू नोएडा को लेकर अपने प्रोजेक्ट तैयार कर लिए हैं और प्राधिकरण से प्लॉट आवंटन के लिए प्रोजेक्ट और प्रस्ताव तैयार करने का अनुरोध किए हैं।
साथ में यह भी दावा किया गया है कि नोएडा-ग्रेनो में प्रॉपर्टी महंगी हो गई है, मध्यम वर्ग के लिए यहां घर खरीदना मुश्किल हो रहा है। हर वर्ग के लोगों के लिए न्यू नोएडा में घर खरीदने का एक शानदार मौका होगा।
इसके लिए बिल्डरों ने प्रोजेक्ट भी तैयार कर लिया है। जो लोग एनसीआर में रहना चाहते हैं वे न्यू नोएडा में घर ले सकते हैं। आपको बता दें कि न्यू नोएडा का मास्टर प्लान बनाने की जिम्मेदारी स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर को सौंपी गई है।
यहां सार्वजनिक परिवहन सुविधा के अनुरूप घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध होगी। साथ ही आईटी, एग्रो समेत आवासीय जोन भी बनाए जाएंगे। साया ग्रुप के एमडी विकास भसीन ने कहा कि न्यू नोएडा जिले के रियल एस्टेट सेक्टर के लिए एक उपहार है। इससे विकास की गति तेज होगी।
कहीं न कहीं ‘न्यू नोएडा’ को वैश्विक मंच पर एक अलग पहचान मिलेगी। ‘न्यू नोएडा’ की बसावट में कार्यालय, रिटेल, मॉल आदि जैसी उच्च स्तरीय आधुनिक सुविधाएं हैं।
हाउसिंग सोसायटी के शामिल होने से विकास की गति बढ़ेगी। एसकेए ग्रुप के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि इस कदम से नोएडा के विकास को तेजी से बढ़ावा मिलेगा।