Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ से साफ हो गया है कि इस बार की यात्रा नए कीर्तिमान की ओर बढ़ रही है। ऐसे में यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार के सामने बड़ी चुनौती है।
इसी के दृष्टिगत सरकार ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा को लेकर समय-समय पर जारी एसओपी का जरूर पालन करें जिससे सभी को धामों में आसानी से दर्शन हो सकें और यात्रा सुगम और सुरक्षित हो। इसके साथ ही सरकार की कोशिश है कि तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्गों पर पडऩे वाले दूसरे धार्मिक स्थलों से अवगत कराया जाए, जिससे दूसरे रूट पर भी यात्रियों का आवागमन बढ़े।
ये भी पढ़ेंः राज किशोर सिंह..पूर्व मंत्री का BSP से BJP तक का सफर पढ़िए
राज्य की आर्थिकी की रीढ़ चारधाम य़ात्रा
चारधाम यानी गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ (Kedarnath) और बदरीनाथ की यात्रा राज्य की आर्थिकी की रीढ़ मानी जाती है। चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिलों के कई लाखों लोगों की आर्थिकी यात्रा पर टिकी है। चारधाम यात्रा के महत्व को देखते हुए ही पीएम नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देशन में सरकार चारों धामों को संवारने में लगी हुई है।
केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य लास्ट चरणों में है, जबकि बदरीनाथ को स्प्रिच्युअल हिल टाउन के रूप में तैयार किया जा रहा है। गंगोत्री और यमुनोत्री में भी करोड़ों के काम चल रहे हैं। 825 किलोमीटर लंबी आल वेदर रोड बनने से यात्रा अधिक सुगम हुई है।
ये भी पढ़ेः यह चुनाव देश को बचाने के लिए है- CM भगवंत मान
इस सबके चलते चारधाम यात्रा का आकर्षण और भी ज्यादा बढ़ा है। इसके साथ ही निरंतर बढ़ रही है तीर्थयात्रियों की संख्या। आंकड़े देखें तो साल 2022 में 46 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आए, वहीं साल 2023 में यह आंकड़ा 56 लाख से अधिक रहा।
इस बार 10 मई को यात्रा प्रारंभ होने के बाद से अब तक लगभग 9 लाख श्रद्धालु धामों में दर्शन कर चुके हैं। इसके साथ ही घोड़ा खच्चर, डंडी कंडी, महिला सहायता समूहों, हेली सेवाओं, होटल रेस्टोरेंट, स्थानीय कारोबारियों समेत अन्य वर्गों को अच्छी आय हो रही है।
ये भी पढ़ेः यह चुनाव देश को बचाने के लिए है- CM भगवंत मान
सीएम धामी लगातार कर रहे हैं यात्रा की समीक्षा
चार धाम यात्रा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा व्यवस्था की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। उनका कहना है कि बेहतर यात्रा व्यवस्था और यात्रियों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। सीएम ने यात्रियों से अपील की है वे पंजीकरण कराने के बाद ही यात्रा पर निकलें।
पंजीकरण होने पर सरकार आसानी से सभी यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था कर पाती है। यात्रा का प्रबंधन बेहतर ढंग से हो पाता है। उन्होंने यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए यात्रियों से सहयोग की अपील की है।