Chandigarh: टेंडरिंग में पारदर्शिता और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं: हरभजन सिंह ईटीओ
Chandigarh News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Sarkar) राज्य में तेजी से विकास कार्य कर रही है। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के प्रयासों से आज पंजाब में बदलाव दिखाई देने लगा है। अब पंजाब भी विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ने लगा है। पंजाब की भगवंत मान सरकार विकास कार्यों को लेकर समय समय पर समीक्षा बैठक (Review Meeting) भी करती है। इसी क्रम में पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) ने लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा संचालित कार्यों की गहन समीक्षा की। टेंडरिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने की आवश्यकता पर मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने जोर दिया।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान ने विकलांग सैनिकों को दिया बड़ा तोहफा, अब सैनिकों को मिलेगी दोगुनी वित्तीय सहायता

लोक निर्माण मंत्री द्वारा ली गई इस मीटिंग में सभी मुख्य अभियंता और पीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव अमरबीर सिद्धू मौजूद रहे। इस दौरान, कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता मानकों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना किसी डर या पक्षपात के चल रही परियोजनाओं की नियमित गुणवत्ता चेक करें। साथ ही, उन्होंने टेंडरिंग प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता की आवश्यकता दोहराते हुए पारदर्शिता अधिनियम के तहत निर्धारित प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
मानक निविदा दस्तावेजों में आवश्यक संशोधन करने की सलाह दी
लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने विभाग के प्रमुख अभियंताओं को बदलती परिस्थितियों और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मानक निविदा दस्तावेजों में आवश्यक संशोधन करने की भी सलाह दी। उन्होंने जमीन अधिग्रहण, उपयोगिता स्थानांतरण, वन विभाग और अन्य कानूनी मंजूरियों में हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को समय-समय पर परियोजनाओं की समीक्षा करने और मुद्दों का तत्काल समाधान निकालने के भी निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब में फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर गिर रही गाज, मान सरकार का सख्त एक्शन जारी
अधिकारियों को दिए निर्देश
लोक निर्माण मंत्री ने विभागीय कार्यालयों द्वारा परियोजनाओं की धीमी रफ्तार पर नाराजगई जाहिर की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए इस बाधा को जल्द से जल्द खत्म करें। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यक हो, तो समस्याओं के समाधान के लिए मेरे कार्यालय के माध्यम से संबंधित विभाग को भेजा जाए, जिससे परियोजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जा सके।
इस मौके पर, लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने और लोक निर्माण विभाग में पारदर्शिता बढ़ाने की सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

