Chandigarh में भी समन भेजने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है।
Chandigarh: चंडीगढ़ में जल्द ई-समन ऐप (E-Summon App) लॉन्च होगा। देश में 3 नए कानून लागू हो गए हैं। इसके साथ ही चंडीगढ़ में भी समन भेजने की प्रक्रिया को ऑनलाइन (Online) किया जा रहा है। ऐसे में अब कर्मचारी समन (Employee Summons) लेकर लोगों के घर नहीं जाएंगे। बल्कि उनके फोन पर ही समन भेजा जाएगा। इसके लिए ई-समन ऐप बनाया गया है। यह प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। ट्रायल प्रक्रिया चल रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: हमारे किसान बेइंसाफी के नहीं सम्मान के हकदार: संधवां
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस तरह काम करेगा ये ऐप
मिली जानकारी के मुताबिक, जब कोर्ट से कोई समन जारी होगा तो उसे कोर्ट स्टाफ द्वारा ई-समन ऐप (E-Summon App) पर अपलोड किया जाएगा। वहां से आरोपी के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप और मोबाइल लिंक के जरिए कॉपी भेजी जाएगी। दूसरी कॉपी संबंधित समन अधिकारी के पास पहुंचेगी। अधिकारी तय करेगा कि समन की कॉपी व्यक्ति तक पहुंची है या नहीं। इसके लिए वह कॉल करके वेरिफाई भी करेगा। अगर फिर भी कोई दिक्कत आती है तो इसके लिए टेलीकॉम की मदद भी ली जाएगी।
ये भी पढ़ेः Punjab: आधुनिक खेती मशीनरी पर 21 करोड़ रुपए की सब्सिडी
अब समन न मिलने का बहाना नहीं चलेगा
अक्सर देखा जाता है कि जब कोर्ट कर्मचारी समन (Court Employee Summons) लेता है तो या तो वह अपनी पहचान छिपा लेता है या फिर समन लेने से मना कर देता है। ऐसे में कोर्ट की सुनवाई में काफी समय लग जाता है। इस सिस्टम के बाद अब ऐप पर एक क्लिक करते ही समन तुरंत पहुंच जाएगा। कई बार कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी होती थी। इस सिस्टम के बाद ऐसी घटनाएं भी नहीं होंगी।