Chandigarh News: चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) में स्कूल ऑफ नर्सिंग में एडमिशन प्रोसेस शुरू (Admission Process Starts) हो गया है। बता दें कि बीएससी बेसिक में 95 और पोस्ट बेसिक में 60 सीटों के साथ चंडीगढ़ पीजीआई ने स्कूल ऑफ नर्सिंग (School of Nursing) में बीएससी बेसिक और पोस्ट बेसिक में एडमिशन का प्रोसेस शुरू किया है। पीजीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को भर सकते है। पढ़िए पूरी डिटेल…
ये भी पढ़ेः पंजाब में दिव्यांग विद्यार्थी को दिए जा रहे हैं वज़ीफ़े: डा. बलजीत कौर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 जून है। पीजीआई स्कूल ऑफ नर्सिंग (School of Nursing) में हर साल इन दोनों कोर्स में 5 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स अप्लाई करते हैं।
26 जुलाई को होगा एंट्रेंस एग्जाम
पीजीआई स्कूल ऑफ नर्सिंग में एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) की तारीख 26 जुलाई है। इसके लिए 17 से 25 साल तक (जरनल) के छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम के जरिए ही इन सीटों पर आवेदन किया जा सकता है। 40 से 50 प्रतिशत तक दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 5 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी गई हैं। लेकिन ऐसे अभ्यर्थियों को राज्य सरकार या भारत सरकार की ओर 40 से 50 फीसदी तक दिव्यांग होने का जारी किया प्रमाण पत्र या सर्टिफिकेट देना होगा।
पीजीआई करता है बीएससी बेसिक की भर्ती
पीजीआई से बीएससी बेसिक (B.Sc Basic) वाले छात्रों को संस्थान में भर्ती कर लिया जाता है। ऐसे में यहां भर्ती होने की वजह से भी पीजीआई में एडमिशन का प्रोसेस मुश्किल हो जाता है। नर्सिंग एक ऐसा फील्ड है, जो बहुत ज्यादा डेडिकेशन मांगता है। डॉक्टर से ज्यादा मरीज के साथ नर्सिंग स्टाफ रहता है।
पीजीआई में दूसरे अस्पतालों के मुकाबले भीड़ ज्यादा रहती है, जिसकी वजह से सीखने को भी ज्यादा मिलता है। ऐसे में पीजीआई में पढ़ने के साथ ट्रेनिंग एक अहम रोल अदा करती है।
ये भी पढ़ेः रियासी आतंकी हमले के बाद बढ़ाई गई पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा.. जालंधर BSF मुख्यालय में हाईलेवल मीटिंग
PGI व GMCH में भी बीएससी नर्सिंग
वहीं पिछले साल जीएमसीएच (GMCH ) में नर्सिंग सीटें बढ़ने से चंडीगढ़ और आसपास के स्टूडेंट्स के लिए और ज्यादा ऑप्शन बढ़े हैं। फिलहाल मौजूदा वक्त में शहर में पीजीआई और जीएमसीएच में ही बीएससी नर्सिंग का कोर्स करवाया जा रहा है। जीएमसीएच कई सालों से इस लेकर काम कर रहा था। मौजूदा कोर्स में अस्पताल के पास पहले 35 सीट थीं, जो अब 60 हो गई हैं।
इससे पहले जीएमएसएच-16 में जीएनएम नर्सिंग (GNM Nursing) का कोर्स करवा रहा था, जिसमें 20 सीट थीं। अब यह कोर्स बंद हो गया है। पीजीआई में बीएससी के लिए 95, पोस्ट बेसिक में 60 और एमएससी में 31 सीट हैं। ऐसे में सीट का फायदा चंडीगढ़ के स्टूडेंट्स को हैं। दोनों हॉस्पिटल में बीएससी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस काफी मुश्किल रहता है।