Chandigarh में दिवाली के लिए कुल 12 साइट्स पर पटाखों की स्टॉल लगाई जाएगी।
Chandigarh News: चंडीगढ़ में दिवाली पर सिर्फ ग्रीन पटाखे (Green Crackers) ही जला सकेंगे। क्योंकि चंडीगढ़ शहर (Chandigarh City) में सिर्फ ग्रीन पटाखों की ही बिक्री होगी। बता दें कि चंडीगढ़ में दिवाली (Diwali) के लिए कुल 12 साइट्स पर पटाखों की स्टॉल लगाई जाएगी। पटाखों (Fireworks) की बिक्री के लिए सोमवार को 96 विक्रेताओं को ड्रा के जरिये लाइसेंस (License) दिया गया है। जानिए किन जगहों पर लगेंगे स्टॉल…
ये भी पढ़ेः Chandigarh: घर पर Solar Panel लगाने का सख्त आदेश, नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
चंडीगढ़ शहर (Chandigarh City) में कुल 12 साइट्स बनाए गए हैं, जहां पर 96 स्टॉल की मंजूरी मिली है। 29 अक्टूबर से पटाखों के स्टाल लगेंगे। चंडीगढ़ क्रैकर डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान दविंदर गुप्ता (President Davinder Gupta) ने कहा कि जब प्रशासन ने गुरु पर्व पर पटाखे जलाने की इजाजत दी है तो विक्रेताओं को पटाखे बेचने की भी इजाजत मिलनी चाहिए। उन्होंने पुलिस वेरिफिकेशन को 2 दिन के अंदर पूरी करने और 25 अक्टूबर से पहले लाइसेंस जारी करने की मांग की है।
विभाग ने विक्रेताओं को जारी किए दिशा निर्देश
विभाग ने कहा कि दुकान (Shop) एक दूसरे के सामने नहीं होनी चाहिए। चाइनीज पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। सभी दुकानदारों को स्टॉक का रिकॉर्ड और अकाउंट बनाकर रखना पड़ेगा। इसकी जांच की जाएगी। दुकान के साथ रेत की बोरियां, पानी और फायर एक्सटिंग्विशर भी रखना होगा।
ये भी पढ़ेः Punjab Board ने स्कूलों को दी बड़ी राहत, जानिए कब तक जमा कर सकेंगे कंटीन्यूएशन फीस…
चंडीगढ़ के इन सेक्टरों में बिकेंगे पटाखे
- साइट – स्टॉल्स
- सेक्टर-46 – 11
- सेक्टर-24 – 6
- सेक्टर-29 – 5
- सेक्टर-28 – 5
- सेक्टर-30 – 5
- सेक्टर-49 – 7
- सेक्टर-40 – 5
- सेक्टर-43 – 20
- सेक्टर-33 C – 5
- सेक्टर-37 C – 5
- राम दरबार – 10
- मनीमाजरा – 12