Final of Championship of Legends today, Pakistan will challenge India

चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल आज, भारत के सामने होगी पाकिस्तान की चुनौती

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IND vs PAK Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल मुकाबले में आज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की कप्तानी में टीम इंडिया का सामना युनिस खान (Younis Khan) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम से होगा। टीम इंडिया ने जहां सेमीफाइनल (Semi-Finals) में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

ये भी पढ़ेः 41 की उम्र में एंडरसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, टूटने से बच गया तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Pic Social Media

भारत ने शुक्रवार रात ही सेमीफाइनल (Semi-Finals) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 254 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर जीत हासिल की है। युवराज सिंह की बदौलत ही भारत इतना बड़ा स्कोर कर सका। जिन्होंने 28 गेंदों पर 59 रनों तूफानी पारी खेली। युवराज सिंह के साथ ही इस मैच में रॉबिन उथप्पा और पठान ब्रदर्स ने अर्धशतक जमाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 168 ही रन बना सका। इस तरह भारत ने 86 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

इंडिया चैंपियंस (India Champions) और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच ऐसे प्लेयर हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। इंडिया के लिए अभी तक टूर्नामेंट में इरफान पठान और यूसुफ पठान ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से अच्छा कमाल दिखाया है। वहीं रॉबिन उथप्पा और हरभजन सिंह ने भी जीत की में अहम योगदान दिया है। टूर्नामेंट में हरभजन इंडिया चैंपियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान चैंपियंस के लिए शोएब मलिक, सोहेल खान और शाहिद अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी की है।

ये भी पढ़ेः द्रविड़ के बाद रोहित शर्मा ने दिखाया बड़ा दिल, BCCI को लौटा दिए इतने करोड़

Pic Social Media

भारत चैंपियंस टीम स्‍क्‍वॉड

रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, नमन ओझा, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह और राहुल शर्मा।

पाकिस्तान चैंपियंस टीम स्‍क्‍वॉड

कामरान अकमल (विकेट कीपर), शरजील खान, सोहेब मक़सूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान, अब्दुल रज्जाक, तौफीक उमर, मोहम्मद हफीज, यासिर अराफात, सईद अजमल, उमर अकमल और तनवीर अहमद।