Champion received 'hearty' welcome in Vadodara, crowd gathered on streets

चैंपियन का वड़ोदरा में हुआ ‘हार्दिक’ स्वागत, सड़को पर उमड़ा जन सैलाब

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Hardik Pandya: वेस्टइंडीज के बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल में मात देकर वापस लौटी टीम इंडिया का स्वागत देशवासियों के साथ खुद प्रधानमंत्री (PM) और बीसीसीआई (BCCI) ने भव्य अंदाज में किया था। तो वहीं अब अपने-अपने घर पहुंच रहे खिलाड़ियों का भी उनके गृह राज्य में भव्य स्वागत हो रहा है। इसी कड़ी में अब विश्व कप में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का उनके शहर वडोदरा (Vadodara) में उनके चाहने वालों ने जोरदार स्वागत किया है।

ये भी पढ़ेः पाकिस्तान ने BCCI को दी ‘गीदड़ भभकी’ जय शाह से मांग ली इस बात के सबूत

Pic Social Media

मुंबई में टीम के साथ विक्ट्री परेड के बाद अब टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जिनके आखिरी ओवर की पूरे विश्व क्रिकेट ने तारीफ की थी उन्होंने आज वड़ोदरा (Vadodara) में खुले बस में सवार होकर फैंस के बीच रोड शो किया, रपड शो का नज़ारा बेहद ही खास दिखा जब हार्दिक ने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया मानों पूरा वड़ोदरा सड़को पर हाथों में तिरंगा लेकर उतर आया हो, हार्दिक पांड्या के स्वागत में उमड़ा ये फैंस का सैलाब इस बात की गवाही देता है की ये जीत हर एक भारतीय फैंस के लिए कितना खास रहा होगा।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भीड़ की ओर हाथ हिलाते और उनके प्यार का लुत्फ़ उठाते हुए देखा गया। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक बहुत भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने उनके लिए अच्छे नहीं रहे। पांड्या ने मैच के बाद लाइव प्रसारण में कहा, “यह बहुत भावनात्मक है, कुछ ठीक नहीं चल रहा था, लेकिन यह कुछ ऐसा था जो पूरा देश चाहता था।”

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः डांस कर विवादों में फंसे लीजेंड चैंपियन युवी और भज्जी, इस कमेटी ने लगाई फटकार

हार्दिक (Hardik) जिस ओपन बस पर सवार थे, उस पर एक बैनर पर लिखा था, ‘हार्दिक पंड्या-वडोदरा का गौरव।’ हार्दिक पांड्या के साथ ओपन बस में उनके भाई क्रुणाल पंड्या भी सवार थे। बता दें कि हार्दिक ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में 11 विकेट लेने के अलावा 144 रन भी बनाए।