उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। यूपी में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस पूरी तरीके से एक्टिव है। गाड़ियों पर जाति धर्म सूचक शब्दों पर यूपी सरकार के पाबंदी लगाने के बाद से ही ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है। जगह-जगह पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे गाड़ियों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः UP के सीतापुर में सड़क पर शेर..देखिए वीडियो
ये भी पढ़ेंः DDA Flats Booking: जरा सोच समझ कर नहीं तो पड़ेगा पछताना
ग्रेटर नोएडा का सबसे व्यस्त चौराहा माना जाने वाला परी चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जहां जाति-धर्म लिखी गाड़ियों और काली फिल्म चढ़ी करीब 1,000 गाड़ियों का चालान काटा। साथ ही ब्रेजा, मर्सिडीज, स्कॉर्पियो और वैगनआर जैसी गाड़ियों से जाति-धर्म लिखे शब्दों को हटाया।
आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी वाहन पर जाति-धर्म को दर्शाने वाले शब्द न लिखे हों। अगर ऐसे वाहन कहीं भी दिखाई देते हैं तो उन पर कार्रवाई की हो। इसी आदेश के पालन के लिए सोमवार को ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक विभाग अलर्ट दिखा। पुलिस सड़क पर करवाई कर रही थी, तो कुछ वाहन चालक गाड़ी भगाते हुए नजर आए। मगर, पुलिस ने उन्हें पकड़ा।
एसीपी ट्रैफिक ने बताया 1,000 गाड़ियों का हुआ चालान
एसीपी ट्रैफिक सौरव श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें जातिसूचक और धर्म दर्शाने वाले शब्द लिखे हुए वाहनों का चालान किया जा रहा है। पहली बार जातिसूचक और धर्म दर्शन वाले शब्द लिखी 1,000 गाडियों का चालान किया गया है।
तीसरी बार पकड़े जाने नहीं बचेगी गाड़ियां
एसीपी ट्रैफिक सौरव श्रीवास्तव ने आगे कहा कि जिन गाड़ियों का आज चालान हुआ है, अगर वो दूसरी बार इन मामलों में पकड़ी जाती हैं तो उनका चालान 2,000 रुपये का होगा। इसके बाद भी अगर वे तीसरी बार पकड़े गए तो गाड़ी सीज कर दी जाएगी। इसी प्रकार शीशे पर लगी काली फिल्म के मामले में भी चालान की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पहली बार पकड़ी गई गाड़ी पर 2,500 रुपये का चालान होगा. जबकि दूसरी बार गाड़ी पकड़ी जाने पर 5,000 रुपये का चालान किया जाएगा। इसके बाद भी अगर तीसरी बार वही गाड़ी पकड़ी जाती है, तो उसे सीज किया जाएगा।
Read Nodia News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi