IMD's forecast for rain in 12 districts of Punjab

सावधान..पंजाब के 12 जिलों में बारिश को लेकर IMD की भविष्यवाणी पढ़िए

पंजाब
Spread the love

Punjab Weather Alert: पंजाब के 12 जिलों में बारिश को लेकर आईएमडी ने अलर्ट (IMD Issued Alert) जारी किया है। पंजाब में मानसून (Monsoon) के सक्रिय होने के बाद हुई बारिश (Rain) के कारण औसत तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में पंजाब का तापमान 1.8 डिग्री कम दर्ज किया गया। जिसके बाद पंजाब का औसत तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री कम रहने का अनुमान लगाया गया है। पंजाब में आज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।
ये भी पढ़े: मानसून की किसी भी परिस्थति ने निपटने के लिए पंजाब तैयार: अनुराग वर्मा

Pic Social Media

मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एसएएस नगर मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट है, लेकिन स्थिति सामान्य रहेगी।

पंजाब में मानसून एक्टिव (Monsoon Active) होने के बाद राज्य कम बारिश की स्थिति से उभरा है। गुरुवार राज्य में औसतन 14.8mm बारिश दर्ज की गई। बीते 4 दिनों की बात करें तो राज्य में 22.8mm बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से तकरीबन 45% अधिक है। वहीं, आज भी अच्छी बारिश का अनुमान है।

गुरुवार अमृतसर में 5.4, लुधियाना में 47.6, पटियाला 1.2, फरीदकोट 3.2, गुरदासपुर 31.4, एसबीएस नगर 33.1, बरनाला 35.5, मोहाली में 24, पठानकोट में 7, रोपड़ में 18 mm बारिश दर्ज की गई है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः 10 जुलाई को जालंधर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए गुड न्यूज़

5 से 11 जुलाई तक अच्छी बारिश का अनुमान

पंजाब (Punjab) के अधिकतर इलाकों में 5 से 11 जुलाई तक 5 से 10mm तक प्रति दिन बारिश का अनुमान है। जबकि अमृतसर-गुरदासपुर के साथ सटे कुछ इलाके, लुधियाना, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, खरड़ के अलावा, अबोहर व मानसा एरिया में 10 से 15mm तक प्रति दिन बारिश का अनुमान बन रहा है। लेकिन, मौसम विभाग की तरफ से 5-6 जुलाई को येलो अलर्ट व उसके बाद हालात सामान्य रहने का अनुमान लगाया है।