नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
CAT Admit Card 2023: IIM (Indian Institute Of Management) लखनऊ ( Lucknow) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स CAT Admit Card 2023 की आधिकारिक वेबसाइट- iimcat.ac.in से डाउनलोड भी कर सकते हैं. जब आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट करेंगें तो होम पर अनाउंसमेंट में लिखा मिल जाएगा “CAT 2023 के लिए एडमिट कार्ड लाइव हो गया है. यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/756/84433/login.html विजिट करने के लिए लिंक पर कर सकते हैं क्लिक
जानिए कि CAT के क्वेश्चन पेपर को कौन-कौन से तीन सेक्शंस में डिवाइड किया गया है
फर्स्ट- वर्बल एबिलिटी एन्ड राइडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC)
सेकंड- डेटा इंटरप्रिटेशन एन्ड लॉजिकल रीजनिंग ( DILR)
थर्ड- क्वांटिटेटिव एबिलिटी ( QA)
जानिए कैसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएँ.
फिर होम पेज पर “Registered Candidate Login For CAT 2023” में क्लिक करें.
फिर आपके स्क्रीन पेज के ऊपर एक नई पेज़ दिखाई देगा.
अपने कैट लॉगिन आईडी और पासवर्ड को साथ में डालें.
इसके बाद इन सभी डिटेल्स को एक बार वेरिफाई होने के बाद स्क्रीन में देखें.
अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, और इसका प्रिंट आउट निकालना न भूलें.
यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद डॉक्टर बनने के लिए क्या करें ?
जानिए कि एडमिट कार्ड के साथ और कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स होने चाहिए स्टूडेंट्स के पास
स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर अपना CAT 2023 Admit Card, pan card, aadhar card, Voter ID जैसे डाक्यूमेंट्स वैलिड फोटो आईडी के साथ लेकर जाना होगा.
यह भी पढ़ें: B.Com के बाद इन 4 सेक्टर्स पर करें काम, मिलेगी लाखों रूपये की नौकरी