Career In Interior Design: सजावट हर किसी को पसंद होती है। चाहे फिर वो घर की सजावट हो, दुकान की या फिर ऑफिस, शोरूम और होटल की। सजावट लोगों को किसी भी चीज के तरफ आकर्षित करने का एक बेहद सरल और अच्छा तरीका है। अगर आप अपने लिए एक करियर ऑप्शन (Career Options) ढूंढ रहे हैं और डिजाइनिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Designing) आपके लिए एक बेहतरीन कोर्स होगा। यह कोर्स करके लाखों कमा सकते है।
ये भी पढ़ेः ब्लॉग शुरू करने और सफल बनाने के तरीके | How To Start A Blog And Make It Successful
Career In Interior Design: आपको बता दें एक इंटीरियर डिज़ाइनर (Interior Designer) का काम अपार्टमेंट, फ्लैट, कोठी, और कई तमाम सार्वजनिक जगहों की संपत्तियों को अंदरूनी रूप से आकर्षित बनाना होता है। इस काम को करने वाले डिज़ाइनर को Interior Designer कहा जाता है। इस फील्ड में आपको एक अच्छे करियर के साथ अच्छी कमाई करने का मौका भी भरपूर मिलता है।
जानें क्या होनी चाहिए योग्यता?
Career In Interior Design: इंटीरियर डिजाइनर कोर्स (Interior Designer Course) करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है। 12वीं में कम से कम 40 से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए है। इसके बाद आसानी से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए सर्टिफिकेट कोर्स करीब 6 महीने से 1 साल तक का होता है, वहीं डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल का होता है। इसके अलावा इंटीरियर डिजाइनिंग का डिग्री कोर्स 3 से 4 साल तक के समय के लिए होता है। यह कोर्स ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं।
इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स के लिए ये है बेहतर संस्थान
एपीजे इंस्टीटय़ूट ऑफ डिजाइन, दिल्ली
वोगे इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
इंटरनेशनल पॉलीटेक्निक फ़ॉर वीमेन
वीमेंस पॉलीटेक्निक, नई दिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
जे. जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स, मुंबई
एमवीपी समाज कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर एंड सेंटर फॉर डिजाइन, नासिक
स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन, सीईपीटी विश्वविद्यालय, गुजरात
इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स में क्या सिखाया जाएगा?
Career In Interior Design: इंटीरियर डिजाइनिंग के इस क्रिएटिव कोर्स (Creative Course) में बेसिक डिजाइनिंग, स्ट्रक्चर बनाना, फॉर्मेटिंग, ड्रॉइंग, बजट कॉस्टिंग, वास्तुकला, सही वस्तुओं को चुनना, तरह तरह के फर्नीचर की जानकारी दी जाती है।
यो भी पढ़ेः Top 10 Law Colleges In India: भारत के टॉप 10 लॉ कॉलेजों की लिस्ट देखिए
जानें कितनी मिलेगी सैलरी?
Career In Interior Design: इंटीरियर डिजाइनर करने के बाद आप लाखों में सैलरी कमा सकते हैं वहीं आप किसी बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप कर रहे हैं तो 22,000 रुपये प्रतिमाह तक आसानी सैलरी मिल जाती है जैसे-जैसे एक्सपीरियंस होते जाता है वैसे-वैसे सैलरी बढ़ती जाती है।
इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर
Career In Interior Design: इस फील्ड में लगातार करियर की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। अगर आप इसमें सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद भी इस फील्ड में उतारते हैं तो शुरुआत में आपको 10 से 12 हजार रुपए हर महीना मिल सकते हैं। वहीं डिप्लोमा की बात करें तो तमाम होटल्स और प्राइवेट कंपनियों के इंटीरियर डिजाइन करके आप आसानी से 18 से 20 हजार रुपए महीने की कमाई कर सकते हैं।
Career In Interior Design: वहीं अगर आप इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Designing) में ग्रेजुएशन करते हैं तो आप हर महीना 40 से 50 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं। आपके काम और अनुभव के अनुसार आपकी कमाई भी समय के साथ बढ़ती रहेगी।