Online फ्रॉड होते ही इस नंबर पर करें कॉल..वापस आ जाएगा आपका पैसा

Cyber क्राइम TOP स्टोरी Trending
Spread the love

साइबर सुरक्षा ( Cyber Security) से जुड़े खतरे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और Online Payment के चलते लगभग हर एक यूजर अब इंटरनेट की मदद से अपना Bank Account मैनेज करते हैं। इसका फायदा Online Scam और फ्रॉड करने वालों को भी मिला है और आए दिन किसी न किसी के कभी तो पैसे पूरे के पूरे उड़ जाते हैं या किसी के साथ Fraud होने का मामला सामने आता है।
ऐसे में अगर आप इस स्थिति का शिकार हो जाएं तो तुरंत ही एक नंबर को डायल करें और आप बड़े से बड़े नुकसान होने से बच जाएं।

पिछले कई दिनों से ऐसे कई मामले निकलकर सामने आए हैं, जहां कभी UPI से भुगतान करने या फिर किसी लिंक पर क्लिक कर अपनी जानकारी देने पर यूजर्स को बड़ी अमाउंट गंवानी पड़ी। ऐसे हालात में डरने के बजाय आपको कुछ अहम स्टेप उठाने चाहिए। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ( MHA) की तरफ से नागरिकों की सहायता के लिए एक नंबर जारी किया गया है, जिसपर कोई भी साइबर अपराध की शिकायत कर सकता है।

साइबर अपराध का भूलकर भी शिकार हो गए हैं तो फॉलो ये करें

यदि किसी भी तरह की भूल, लापरवाही या फिर अन्य वजह से आप Cyber Crime का शिकार हो जाते हैं तो आपको फौरन नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए।
आपकी UPI ID या Bank Account जिस भी नंबर से लिंक है, उस नंबर से फौरन 1930 पर कॉल करें।
ये नंबर सिटीजन फाइनेंशियल Cyber Fraud रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा है और इसपर आपके Fraud से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

जैसे ही आप नंबर पर कॉल करेंगे तो तुरंत ही फौरन कार्रवाई की जाएगी और ये तय किया जाएगा कि आपके अकाउंट से निकले पैसे वापस मिल जाएं और अन्य अकाउंट्स में ट्रांसफर न किए जा सकें।