‘टीवी9 नेटवर्क’ (TV9 Network) से ग्रुप एडिटर बीवी राव की विदाई हो चुकी है। फेयरवेल स्पीच में टीवी9 नेटवर्क के खिलाफ BV Rao राव का गुस्सा साफ दिख रहा था। (TV9 Network) की डिजिटल टीम में एडिटर (हिंदी) शैलेश चतुर्वेदी की संस्थान से विदाई बीवी राव के लिए बड़ा झटका था।
राव ने शैलेश चतुर्वेदी का पक्ष लेते हुए कहा कि शैलेश चतुर्वेदी के साथ अन्याय हुआ है। बीवी राव ने अपनी लाचारी भी जाहिर की। कहा कि यहां पर होते हुए भी वो शैलेश के साथ हो रहे अन्याय को रोक नहीं सके।
बीवी राव ने कहा, ‘शैलेश चतुर्वेदी वही एडिटर हैं, जिन्होंने ‘टीवी9’ की हिंदी वेबसाइट को 60 मिलियन तक पहुंचाया। राव ने कहा कि जब मैनेजमेंट ने 60 मिलियन की जीत का ताज अकेले शैलेश चतुर्वेदी के सिर नहीं पहनाया तो 30 मिलियन हो जाने पर अकेले नंबरों की गिरावट के लिए पूरी जिम्मेदारी उनकी कैसे हो सकती है।
बीवी राव का यह भी कहना था कि 1.5 साल की पारी के दौरान शैलेश चतुर्वेदी ने टीवी9 डिजिटल को उस मुकाम तक पहुंचाया, जहां वह पहले कभी नहीं था। तीन बार टीवी9 नेटवर्क की डिजिटल विंग को 100 मिलियन के पार पहुंचाने वाले वही थे।
गौरतलब है कि बीवी राव के साथ ही हिंदी डिजिटल के एडिटर शैलेश चतुर्वेदी और अंग्रेजी के एडिटर जयदीप ने भी मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बीबी राव अपनी नई पारी कहां शुरू करेंगे ये फिलहाल तय नहीं हो पाया है।