Buying Car

Buying Car: आधे से कम क़ीमत पर बैंक नीलामी वाली कार कैसे ख़रीदें?

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Buying Car: आधे से कम कीमत पर ऐसे खरीदें कार

Buying Car: अगर आप भी कार खरीदने (Buying Car) का सोच रहे हैं और आपको पास ज्यादा बजट नहीं है तो यह खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि बहुत से लोग डाउन पेमेंट पर नई कार खरीद लेते हैं। लेकिन उसकी EMI समय पर नहीं जमा कर पाते हैं। ऐसी गाड़ियों को बैंक या फाइनेंस कंपनियां (Finance Companies) जब्त कर लेती है। इन वाहनों को बैंक ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों तरीके से नीलाम करके अपनी बची हुई रकम रिकवर करती है। आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से बैंक (Bank) के जरिए नीलाम होने वाली गाड़ियों को खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: ट्रैफिक चालान को लेकर ज़रूरी ख़बर पढ़िए

Pic Social Media

नीलामी वाली गाड़ियों की कीमत होती है काफी कम

बहुत से लोग बैंक के जरिए होने वाली गाड़ियों की नीलामी (Auction) का इंतजार करते रहते हैं। नीलामी से लोगों को कम कीमत में अच्छी कार मिल जाती है। साथ ही उन्हें कार की रजिस्ट्रेशन और डाक्युमेंट के लिए भी समस्या नहीं होती है। नीलामी की प्रक्रिया पूरी होते ही बैंक खरीदार को कार के सभी डॉक्युमेंट दे देती है।

बैंक की नीलामी वाली कार खरीदने का तरीका

कैसे खोजें नीलामी वाली कार

बैंक की ओर से नीलाम होने वाली कारों की जानकारी बैंक अपनी वेबसाइट या फिर Banknet नाम के पोर्टल पर शेयर करती है। साथ ही वह यह भी जारी करते हैं कि उस गाड़ी की नीलामी कब की जाएगी। वहीं, कई बैंक के पास तो इसके लिए एक रेपजेशन या नीलामी विभाग अलग से होता है। यह डिपार्टमेंट जब्त की गई प्रॉपर्टी या वाहनों को नीलाम करने का का काम करते हैं। आप eAuctions India और IBA ऑक्शन प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर गाड़ियों की नीलामी की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए नीलामी में शामिल होने के लिए क्या करें

गाड़ियों के लिए होने वाली नीलामी में भाग लेने के लिए आपको पहले Banknet, eAuctions India या IBA ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
नीलामी में शामिल होने के लिए आपको अपनी आईडी प्रमाण, बैंक डिटेल्स और किसी भी दूसरे जरूरी डॉक्युमेंट को जमा करना होगा।
नीलामी का प्लेटफॉर्म ऑनलाइन (Platforms Online) या ऑफलाइन दोनों में से कोई भी हो सकता है, इसके लिए आपको तैयार रहना होगा।
गाड़ियों की नीलामी में शामिल होने के लिए अपना एक बजट बनाए रखें। उत्साह में बढ़कर अपना अधिक खर्च करने से बचें।

ये भी पढ़ेंः Ola, Uber और Rapido बाइक से चलने और चलाने वाले ये जरूरी खबर पढ़िए

नीलामी जीतने के बाद यह करना होगा

अगर आप बैंक की ओर से नीलाम की जा रही कार को जीत जाते हैं, तो आपको ईएमडी के समायोजन के बाद उसकी गाड़ी के लिए अमाउंट को जमा करना होगा। आपकी तरफ से नीलामी राशि को जमा करने के बाद बैंक की ओर से गाड़ी को लेने और ट्रांसफर की जरूरतों को पूरा करने के निर्देश देगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद नीलाम हुई कार आपकी हो जाएगी।

नीलामी से पहले मिलती है टेस्टिंग की परमिशन

कार की नीलामी में शामिल होने से पहले आप उसके बारे सभी जानकारी लेनी चाहिए।
बहुत से बैंक नीलामी से पहले वाहन को टेस्टिंग की परमिशन भी प्रदान करते हैं।
इस दौरान उस कार की कंडीशन को बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं।
नीलामी में शामिल होने से पहले बैंक के नियम और शर्तों के बारे में जरूर जानें।
आप नीलामी में शामिल होने से पहले उस कार की जांच मैकेनिक से भी जरूर करवाएं।