Bus Service: ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम का सफर होगा और आसान, पढ़िए पूरी खबर
Bus Service: उत्तरप्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा से एक गुरुग्राम (Gurgaon) जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) से गुरुग्राम जाने में लोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। नोएडा और गुरुग्राम के सफर को आसान बनाने के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Yamuna International Airport Limited) और हरियाणा राज्य परिवहन निगम के बीच एक समझौता हुआ है। नोएडा में बन रहे इंटरनेशल एयरपोर्ट से हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम और चंडीगढ़ (Chandigarh) इन सभी शहरों तक बसें चलाने की योजना है। नोएडा एयरपोर्ट से अप्रैल में उड़ानें शुरू की जाएंगी।
ये भी पढ़ेंः Traffic Rule: रैश ड्राइविंग और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले खबर पढ़िए

हरियाणा के इन शहरों के लिए बस सेवा
आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) परिवहन केंद्र के रूप में काम करेगा। नोएडा एयरपोर्ट पर 150 किलोमीटर या इससे ज्यादा दायरे से सभी यात्री विमान सेवा का लाभ लेने के लिए एयरपोर्ट आएंगे। ऐसे में हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़, हिसार, नारनौल, पानीपत और अंबाला जैसे प्रमुख शहरों से नोएडा के लिए सीधी बस सेवा को शुरू करने का फैसला लिया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
उत्तराखंड के प्रमुख शहरों से भी बेहतर होगी कनेक्टविटी
नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) से उत्तराखंड परिवहन निगम के साथ पहले ही समझौता कर लिया है। जिसमें उत्तराखंड के प्रमुख शहरों देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार (Haridwar) और हल्द्वानी तक सीधी बसें चलाई जाएगी। इन बसों की सेवा एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानों के साथ शुरू कर दी जाएंगी। उत्तराखंड के प्रमुख शहर हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए हर महीने लाखों लोग यात्रा करते हैं। इनमें विदेशी यात्रियों की संख्या भी ज्यादा होती है।
ये भी पढ़ेंः Noida News: गाड़ी से ऑफ़िस जाने वाले ये खबर ज़रूर पढ़ लीजिए
नोएडा में बन रहे एयरपोर्ट पहुंचने के लिए अभी कोई सुविधा नहीं है। मेट्रो और नमो भारत ट्रेन के शुरू होने में कई सालों का समय लग सकता है। ऐसे में यात्रियों को एयरपोर्ट तक सीधी परिवहन सुविधा देने के लिए बसों के संचालन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट तक बसें चलाने के लिए समझौता हुआ है। यह एक विकास की ओर कदम है जो हवाई और सड़क परिवहन को एक नई गति देगा।
ई-बसों में होगी सारी सुविधा
सिटी सेवा के तहत नोएडा में ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण ने 23 रूट पर ई-बसों के संचालन का मानचित्र बनाया है। शहर में चलने वाले सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी। इन बसों को यात्रियों की सुरक्षा के मुताबिक तैयार किया गया है। जिसमें सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकर और एयर कंडिशन के साथ सभी प्रकार की सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।
बसों में होगा आरामदायक सफर
बसों की सभी सीटें दूसरे बसों की तुलना में काफी आरामदायक बनाई गई है। सीसीटीवी कैमरे की देखरेख में यात्री बसों में आराम से सफर कर सकेंगे। ई-बसों में पावर ब्रेक, इमरजेंसी किट और पावस बटन के साथ सभी प्रकार की सुविधाओं भी दी गई हैं। जिससे यात्रियों को एक सुगम और कुशल यात्रा का अनुभव प्रदान किया जा सकेगा। यापल के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि एयरपोर्ट के पहले चरण का काम लगभग तैयार होने को है। पहले चरण में एक रनवे और एक टर्मिनल होगा, जिससे हर साल 1.2 करोड़ यात्री यात्रा कर सकेंगे।

