कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
उत्तरकाशी से एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है जहां श्रद्धालुओं से भरी बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी के पास खाई में गिर गई जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोगों के घायल बताए जा रहे हैं।
गुजरात के श्रद्धालुओं से भरी में बस में सभी तीर्थयात्री गंगोत्री से दर्शन कर लौट रहे थे। बस रविवार शाम को गंगनानी के पास नियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में कुल 35 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँच कर श्रद्धालुओं कक रेस्क्यू कर रही है। टीम ने रेस्क्यू अभियान चला कर 27 घायलों को खाई से निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया। जबकि 7 शव बरामद किए है।गनीमत ये रही कि बस खाई में जाकर फंस गई अगर बस नीचे चली जाती तो फिर श्रद्धालुओं को बचाना भी नामुमकिन हो जाता।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और अपर मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश भी दिए हैं।