उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर से बड़ी ख़बर आ रही है जहां एक बस काई में गिर गई है। जम्मू किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस चिनाब नदी (Chenab River) की गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 30 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि बस में 60 से ज़्यादा लोग सवार थे। फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः नहीं रहे ‘सहाराश्री’..75 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ यात्रियों से भरी यह बस जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को चिनाब नदी की खाई में गिर गई। कुछ यात्रियों की जहां मौके पर मौत हो गई तो कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्सर के प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। सीनियर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर हैं और हादसे के कारण की जांच कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इस घटना पर दुख जताया और एक्स पर लिखा कि डोडा के अस्सर में एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त एवं जिला प्रशासन को निर्देशित किया।