टेस्ट में बेस्ट बने बुमराह, स्टेन और क्लार्क ने कह दी बड़ी बात

क्रिकेट WC खेल दिल्ली NCR
Spread the love

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लेकर आईसीसी (ICC) की ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं और बुमराह वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 स्थान पाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।
ये भी पढ़ेः टीम इंडिया को मिल गया अगला विराट, भारत को दिलाएगा विश्वकप ट्रॉफी

Pic Social media

बुमराह के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत को शानदार जीत और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। जसप्रीत बुमराह के रैंकिंग में नंबर-1 बनते ही स्टेन ने भारतीय पिचों पर भी लगातार विकेट लेने वाली यॉर्कर गेंद फेंकने की काबिलियत के लिए बुमराह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह महानता का दर्जा हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई टेस्ट गेंदबाज है जो विकेट लेने वाले यॉर्कर डालने में सक्षम हो। सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के गेंदबाजी कोच स्टेन ने केपटाउन में एसए-20 खिताबी भिड़ंत की पूर्व संध्या पर भारतीय मीडिया से बातचीत में कहा कि टेस्ट मैच में विकेट लेने के लिए शायद कुछ एक गेंदबाज हैं जो ऐसा कर सकते हैं। ट्रेंट बोल्ट उनमें से एक थे और शायद मिचेल स्टार्र्क। और निश्चित रूप से बुमराह।

Pic Social media

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बुमराह की जमकर तारीफ की है। माइकल क्लार्क ने ईएसपीएन क्रिकइनफो से बातचीत के दौरान कहा,” जेम्स एंडरसन नई गेंद के साथ दूसरे टेस्ट में कमाल के रहे थे। फ्लैट पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी। लेकिन जसप्रीत बुमराह, उनके बारे में अब आप क्या कहेंगे। वह अपनी स्किल का इस्तेमाल करके इस तरह की कंडीशन में भी अच्छी बॉलिंग करते हैं। बुमराह सच में कमाल के रहे हैं।”

क्लार्क ने आगे कहा,” “लंबे समय तक अपने फॉर्म को बरकरार रखना एक महानता है। चाहे आप कुछ भी कहें लेकिन बुमराह उतार-चढ़ाव से गुजरा है। हां, उसे कुछ चोटें लगी हैं। लेकिन, इतने लंबे समय तक इतनी क्रिकेट खेलने में सक्षम होना कमाल है। मुझे लगता है कि उन्होंने उस टेस्ट मैच में अपनी क्लास और कौशल दिखाया।”

Pic Social media

आपको बता दे कि बुमराह ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत के 2 टेस्ट मैच में 15 विकेट ले चुके है और आईसीसी की रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं। बुमराह पिछले काफी समय से आलोचना का शिकार हो रहे थे लेकिन अब एक बार फिर से उन्होंने ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने का काम किया है।