news24 digital is offering job

News24 में पत्रकारों के लिए बंपर वेंकेसी, ऐसे करें Apply

जॉब्स
Spread the love

News24, Noida: अगर आप नौकरी की तलाश में हो या फिर नौकरी बदलना चाहते हो तो न्यूज़24 डिजिटल में आपके लिए वेंकेसी है। दहअसल News24 Digital (Hindi) अपनी टीम का विस्तार कर रहा है और इसके लिए नोएडा फिल्म सिटी स्थित डिजिटल डेस्क पर अनुभवी पत्रकारों की भर्ती की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Meenakshi Kandwal: फिर से टीवी न्यूज़ में वापसी को तैयार मीनाक्षी कंडवाल

भर्ती पूरी तरह फुल-टाइम है और ये पद विभिन्न बीट्स में उपलब्ध हैं:

  • 4 न्यूज डेस्क – सीनियर सब एडिटर / चीफ सब एडिटर (न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव)
  • 1 एजुकेशन बीट – सीनियर सब / चीफ सब एडिटर (3-5 वर्ष अनुभव)
  • 1 हेल्थ बीट – सीनियर सब / चीफ सब एडिटर (3-5 वर्ष अनुभव)
  • 1 बिजनेस बीट – सीनियर सब / चीफ सब एडिटर (न्यूनतम 5 वर्ष अनुभव)
  • 1 लाइफस्टाइल बीट – चीफ सब एडिटर (4-5 वर्ष अनुभव)
  • 1 यूटिलिटी प्रो – सब / सीनियर सब एडिटर (3-5 वर्ष अनुभव)
  • 1 SEO – जो खबरों को सर्चेबल, क्लिकेबल और लवेबल बना सके

ये होना भी जरूरी है-

  • News24 को चाहिए वो लोग: जिनकी हिंदी पर मजबूत पकड़ हो
  • जिनका संपादकीय निर्णय न्यूज़ अलर्ट्स से तेज हो
  • जो तेज़, युवा और डिजिटल-फर्स्ट टीम के साथ काम कर सकें
  • जिनमें जिज्ञासा हो, रूढ़िवादिता नहीं

आवेदन के लिए भेजें ईमेल: kuldeep.singh@bagconvergence.in और हां- Subject में लिखें: [Position] Application – [Your Name]


न्यूज़24-हिंदी स्पोर्ट्स टीम में भर्ती, 3 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

न्यूज़24 की स्पोर्ट्स (हिंदी) टीम में प्रतिभाशाली खेल पत्रकारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 3 पद खाली हैं। उम्मीदवारों से खेल पत्रकारिता में 1-5 वर्ष के अनुभव, क्रिकेट-फुटबॉल सहित प्रमुख खेलों की गहरी जानकारी और हिंदी में उम्दा लेखन क्षमता अपेक्षित है। यह पद नोएडा फिल्म सिटी स्थित ऑफिस के लिए है और चयन के एक महीने के भीतर जॉइनिंग अनिवार्य है।

इच्छुक उम्मीदवार अपना रिज़्यूमे rishabh.sharma@bagconvergence.in पर “Application_(Your Name)_News24 Sports” सब्जेक्ट लाइन के साथ भेज सकते हैं।