वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मई में 3 प्रमुख ग्रह अपनी राशि बदलने जा रहे हैं।
May Planet Transit 2025: इस बार मई (May) का महीना कुछ खास लेकर आ रहा है। वैदिक ज्योतिष (Vedic Astrology) के अनुसार, कुछ ग्रह (Planet) हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव मनुष्य जीवन और देश-दुनिया पर देखने को मिलता है। बता दें कि मई में 3 प्रमुख ग्रह अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में इन तीनों ग्रहों को अत्यंत प्रभावशाली माना गया है। बुध (Budh) को बुद्धि और वाणी का कारक, शुक्र को धन और सुख-सुविधाओं का दाता और गुरु को ज्ञान, भाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना गया है। ऐसे में इन ग्रहों के राशि (Zodiac Signs of Planets) परिवर्तन का असर सीधे तौर पर कुछ राशियों पर विशेष रूप से पड़ने वाला है। इन जातकों के जीवन में तरक्की, आय में वृद्धि, नौकरी में प्रमोशन और मान-सम्मान की प्राप्ति जैसे शुभ योग बन रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: इन 6 चीजों पर भूलकर भी न रखें पैर, वरना हो सकता है भारी नुकसान

इन राशि वालों को होगा फायदा
वृष राशि (Taurus Zodiac)
वृष राशि वालों के लिए गुरु, बुध और शुक्र का गोचर आर्थिक और सामाजिक दोनों ही रूपों में लाभकारी रहेगा। व्यापार में विशेषकर साझेदारी के रूप में किया गया निवेश लाभदायक रहेगा। रुके हुए कामों में गति आएगी और करियर में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के अवसर मिल सकते हैं। इस दौरान सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी और पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। आपके विचारों में परिपक्वता आएगी और व्यक्तित्व में निखार दिखाई देगा। साथ ही, यह समय आपकी बचत बढ़ाने के लिए भी उपयुक्त रहेगा।
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
मिथुन राशि के जातकों के लिए ग्रहों का यह परिवर्तन बहुत सारी खुशखबरी लेकर आ रहा है। करियर में उन्नति के योग बनेंगे और व्यापारियों को नए अवसर मिल सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं, खासतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा। वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा और आय के नए स्रोत भी खुल सकते हैं। यह समय आपके आत्मविश्वास और सामाजिक प्रभाव को भी बढ़ाएगा।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: चावल के ये उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत, दूर होगी आर्थिक तंगी
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
मकर राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ साबित हो सकता है। गुरु, बुध और शुक्र के गोचर से आपके साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति के अवसर मिल सकते हैं, वहीं व्यापारियों को भी नए लाभकारी सौदे मिल सकते हैं। इस दौरान परिवार के साथ संबंध बेहतर होंगे और स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही, यह समय आपके अधूरे कामों को पूरा करने का भी सुनहरा अवसर है। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और इच्छित कार्यों की पूर्ति के योग बनेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

